एंथनी अल्बनीज फिर बने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, PM मोदी ने दी बधाई

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंथनी अल्बनीज को ऑस्ट्रेलिया के पीएम के रूप में दोबारा चुने जाने और आम चुनावों में उनकी बड़ी जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे अल्बनीज के साथ मिलकर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत होते रणनीतिक रिश्तों को और आगे बढ़ाने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के साझा लक्ष्य को आगे ले जाने के लिए उत्सुक हैं.

एंथनी अल्बनीज को पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “एंथनी अल्बनीज को उनकी जबरदस्त जीत और दोबारा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई! यह जीत दर्शाती है कि ऑस्ट्रेलियाई जनता को आपके नेतृत्व पर भरोसा है. मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के रणनीतिक संबंधों को और गहरा करने और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं.” एंथनी अल्बनीज ने शनिवार को अपनी जीत की घोषणा की और ‘एक्स’ पर लिखा, “धन्यवाद, ऑस्ट्रेलिया.”

दूसरी बार पीएम बने एंथनी अल्बनीज

बता दें कि एंथनी अल्बनीज पिछले 21 वर्षों में पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई पीएम बने हैं जिन्हें लगातार दूसरी बार तीन साल का कार्यकाल मिला है. लोक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी लेबर पार्टी ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल की और बहुमत हासिल करने जा रही है. यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि 2004 के बाद पहली बार कोई पीएम लगातार दो बार सत्ता में लौटा है.

एंथनी अल्बनीज ने जनता को किया संबोधित

सिडनी में जीत के बाद लेबर पार्टी के नेता अल्बनिज ने अपने भाषण में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने वैश्विक चुनौतियों का सामना ऑस्ट्रेलियाई तरीके से करने का फैसला किया है, भविष्य के निर्माण के दौरान एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए, हमें कहीं और से भीख मांगने, उधार लेने या नकल करने की जरूरत नहीं है. हम अपनी प्रेरणा विदेशों से नहीं लेते. हम इसे यहीं अपने मूल्यों और अपने लोगों में पाते हैं. ‘
Latest News

Mathura Accident: अज्ञात वाहन से टकराई सफारी, दो की मौत, कई घायल

मथुरा: मथुरा में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में सफारी सवार जहां दो लोगों की मौत हो...

More Articles Like This