अनुच्छेद 370 हटाने के 6 साल पूरे, Pawan Kalyan ने देशवासियों को दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Article 370 Abrogation: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण ने मंगलवार को अनुच्छेद 370 हटने की छठी वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ ही देशवासियों को बधाई दी.

5 अगस्त 2019 का दिन ऐतिहासिक

डिप्टी सीएम ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने क्षेत्र में शांति, स्थिरता और प्रगति की उम्मीद जगाई. पोस्ट में लिखा, “5 अगस्त 2019 का दिन ऐतिहासिक था, जब एक संवैधानिक गलती को सुधारा गया. इस दिन जम्मू-कश्मीर का भारत संघ में पूर्ण एकीकरण हुआ. इस फैसले ने लंबे समय से अशांति और हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में शांति, समानता और विकास का मार्ग खोला. यह दिन निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व की ताकत को दिखाता है.”

पवन कल्याण ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि (Article 370 Abrogation) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को समाप्त कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया. इससे कश्मीर में दशकों से चली आ रही अशांति खत्म हुई और वहां के लोगों को देश के अन्य नागरिकों के समान अधिकार मिले. पवन कल्याण ने आगे कहा, “कश्मीर के युवाओं की आकांक्षाएं, आतंकवाद और हिंसा के कारण दबी हुई थीं. अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने शांति और प्रगति का रास्ता खोला. इस अवसर पर मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को बधाई देता हूं.”

आंध्र प्रदेश यूनिट ने भी दी बधाई

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आंध्र प्रदेश यूनिट ने भी अनुच्छेद 370 की समाप्ति के छह साल पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी. पार्टी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 5 अगस्त 2019 का दिन ‘एक भारत-एक संविधान’ के लक्ष्य को साकार करने वाला ऐतिहासिक दिन था. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुच्छेद 370 की समाप्ति और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन की छठी वर्षगांठ पर कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य रही.

ये भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: धराली में फटा बादल, आई विनाशकारी बाढ़, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Latest News

500 रुपए के नोटों की सप्लाई बंद करने का मैसेज फर्जी, एटीएम से 100 और 200 के साथ निकलते रहेंगे ये नोट!

Delhi: अफवाहों के बीच केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपए के नोटों की सप्लाई बंद करने...

More Articles Like This