अमेरिकी टैरिफ को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- भारत 50% नही 75%…

Arvind Kejriwal : अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी सरकार के सामने 4 मांगें भी रखी हैं. बता दें कि मीडिया के सामने बातचीत के दौरान केजरीवाल ने किसानों की कपास का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को भी घेरने की कोशिश की.

केजरीवाल ने क्या कहा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि “अगर अमेरिका, भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा रहा है तो आप भी अमेरिका पर 75% टैरिफ लगाएं.” इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि “ट्रंप कायर, बुजदिल और डरपोक है, क्‍योंकि ट्रंप ने जिस-जिस देश को आंखें दिखाईं, वहां ट्रंप को खुद ही झुकना पड़ा. उन्‍होंने ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में 4 अमेरिका की कंपनी बंद कर दो, इन्हें (अमेरिका) नानी याद आ जाएगी.

AAP ने BJP सरकार से की 4 मांगें

  1. अमेरिकी कपास पर वापस 11% की Import Duty लगाई जाए.
  2. भारतीय किसानों की कपास पर ₹2100 प्रति बीस किलो के हिसाब से MSP तय की जाए.
  3. ₹2100 प्रति बीस किलो के हिसाब से कपास ख़रीदी भी जाए.
  4. किसानों को खाद-बीज आदि पर सब्सिडी दी जाये, जिससे किसानों को राहत मिल सके.

केजरीवाल ने उठाया कपास का मुद्दा

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि “हमारे कपास के किसानों ने कर्ज लेकर कपास की खेती की, हमारे किसानों ने कितनी उम्‍मीद जताई की जब वह अपनी फसल को बाजार में लेकर जाएंगे तो उसका अच्छा दाम मिलेगा. लेकिन 19 अगस्‍त को सरकार ने अमेरिकी कपास पर लगने वाली 11% इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी और अब अमेरिकी कपास सस्ती बिकेगी. ऐसे में तो अब भारतीय किसान को खरीदार भी नहीं मिलेंगे.”

इस मामले को लेकर केजरीवाल का कहना है कि अमेरिका के अंदर गौतम अडानी के ऊपर एक केस चल रहा है, जिसमें उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है. ऐसे में लोगों का कहना है कि अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी ट्रंप की गुंडागर्दी के आगे झुक रहे हैं.

अमेरिकी किसान हो रहे मालामाल

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि “पहले सरकार ने अमेरिकी कपास से सितंबर तक इंपोर्ट ड्यूटी हटाई थी जिसे बढ़ाकर उन्‍होंने दिसंबर तक कर दिया. इस मामले को लेकर उनका कहना है कि जब नरेंद्र मोदी CM थे तब किसानों को ₹1500-1700 प्रति बीस किलो के दाम मिला करते थे, लेकिन अब जब मोदी प्रधानमंत्री हैं तब किसानों को प्रति बीस किलो ₹1200 भी नहीं मिल पा रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें :- अपनों के विरोध के बीच जापान के पीएम ने लिया बड़ा फैसला, इस्तीफा देने की जताई इच्छा

Latest News

08 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

08 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version