Delhi: एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले ग्रुप स्टेज के मैच का जमकर विरोध हो रहा है. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को भी पहलगाम हमले के बावजूद पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने पर ऐतराज है. उन्होने BCCI के प्रति अपनी नाराजगी जताई है.
मंच चाहे जो हो, लेकिन ये मैच बेईमानी ही मानी जाएगी
हरभजन सिंह ने कहा कि जहां हमारे सैनिक पाकिस्तान से देश की रक्षा कर रहे हैं, वहीं दोनों देशों के बीच क्रिकेट का मुकाबला होना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि मंच चाहे जो हो, लेकिन ये मैच बेईमानी ही मानी जाएगी. एक प्रमुख अखबार के इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने बताया कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है? और क्या नहीं..यह बहुत सरल है.
हम एक क्रिकेट मैच खेलना नहीं छोड़ सकते
मेरे लिए जो सैनिक सीमा पर खड़ा है..,जिसका परिवार अक्सर उसे देख नहीं पाता…,जो शहादत देकर कभी घर नहीं लौटता., उनका बलिदान हम सभी के लिए बहुत बड़ा है. इसकी तुलना में यह बहुत छोटी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच खेलना नहीं छोड़ सकते. यह बहुत छोटी बात है. हरभजन सिंह ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं रह सकते. ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो.., दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम क्रिकेट खेलने जाएं.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए..
हरभजन ने कहा कि हमारी जो भी पहचान है, वह इस देश की वजह से है. चाहे आप खिलाड़ी हों.. अभिनेता हों या कोई और.., कोई भी देश से बड़ा नहीं है. देश पहले आता है और हमें इसके प्रति जो कर्तव्य निभाने हैं, उन्हें पूरा करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा… जैसा कि मैंने कहा क्रिकेटरों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए, लेकिन मीडिया को भी उन्हें और उनकी प्रतिक्रियाओं को टेलीविजन पर नहीं दिखाना चाहिए. वे अपने देश में बैठे हैं और जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन हमें उन्हें हाईलाइट नहीं करना चाहिए.