Ayodhya Flag Hoisting: रामनगरी मंगलवार को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. इसके साथ देश-दुनिया को राम मंदिर के निर्माण की पूर्णता का संदेश देंगे. ध्वजारोहण का यह महापर्व परंपरा, आस्था और राष्ट्रभावना का अनोखा संगम बनेगा.
ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त 11:58 से दोपहर 12:30 बजे तक है. 32 मिनट का यह शुभ योग भगवान श्रीराम के जन्म नक्षत्र अभिजीत मुहूर्त से मेल खाता है. बता दें कि ध्वजारोहण समारोह के लिए 21 नवंबर से चल रहे अनुष्ठानों की भी पूर्णाहुति मंगलवार को होगी. ऐसे में सुबह छह से 10 बजे तक अनुष्ठान होंगे. इसके बाद पीएम मोदी राम दरबार व गर्भगृह में रामलला के दर्शन कर पूजन करेंगे. फिर यहां से वो सप्तऋषि मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर में प्रार्थना कर मुख्य समारोह में भाग लेंगे.
समारोह के साक्षी बनेंगे सात हजार अतिथि
सूत्रों के मुताबिक, चार से पांच मिनट के संक्षिप्त ध्वजारोहण अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री बटन दबाकर ध्वज फहराएंगे. सात हजार अतिथि समारोह के साक्षी बनेंगे, जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, , धर्मगुरु, व्यापार जगत के प्रमुख नाम, दलित, वंचित, किन्नर और अघोरी समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हैं.
राम मंदिर के ध्वज दंड पर मढ़ा 21 किलो सोना
ध्वजारोहण समारोह के लिए राम मंदिर को सजाने का काम तेजी से चल रहा है. राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे दंड पर सोना मढ़ा गया है. करीब 21 किग्रा सोना, इस दंड पर लग रहा है. इस काम को मुंबई से आए कारीगरों ने पूरा किया है.
विशेष विमान से महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी मंगलवार को सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पीएम एयरपोर्ट से हेलाकॉप्टर से साकेत कॉलेज परिसर में बनाए गए हेलीपैड पर आएंगे. हेलीपैड से पीएम का काफिला रामपथ पर रोड शो करते हुए जगद्गुरु आदि शंकराचार्य द्वार से राम मंदिर में प्रवेश करेगा.
इसे भी पढें:-बच्चों की सेहत बनाम जहरीली हवा: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने उठाई निर्णायक नीति की मांग

