बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने थामा कांग्रेस का दामन, चुनाव लड़ने की अटकलें हुई तेज!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Assembly Elections: ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया. शुक्रवार को दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले आज विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंची, जहां पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस दाम थामा.

माना जा रहा है कि विनेश फोगाट हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बन सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस फोगाट को हरियाणा की चरखी दादरी, बाढ़डा और जींद जुलाना में से किसी भी सीट से प्रत्याशी बना सकती है.

कांग्रेस में शामिल होने के पर पहलवान विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आयी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि समर्थन के लिए पूरे देशवासियों का धन्यवाद. मैं कोशिश करूंगी उम्मीदों पर खरा उतरूं. नई पारी की शुरुआत कर रही हूं. हर उस महिला के साथ हम खड़े हैं जो खुद को लाचार और बेबस समझती हैं. मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं, वो कहते है न की बुरे वक्त में ही पता चलता है अपना कौन है. परमात्मा ने मुझे देश के लोगो की सेवा करने का मौका दिया. मैने जो फेस किया को किसी और को फेस न करने पड़े, आज उन्हे हिम्मत मिलेगी. फोगाट ने कहा कि लड़ाई जारी है, कोर्ट में हमारा केस चल रहा है, वहां भी जीतेंगे. जितनी भी मदद संभव होगा करूंगी.

Latest News

आयुष्मान की Thamma ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Thamma Box Office Collection: बॉलीवुड में हर साल दीपावली के मौके पर बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं, जिनसे दर्शकों...

More Articles Like This

Exit mobile version