Uttarakhand Conclave: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के CMD उपेंद्र राय ने टूरिज्म को बताया उत्तराखंड की सबसे बड़ी ताकत, कही ये खास बातें!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bharat Express Uttarakhand Conclave: उत्तराखंड में आज भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से आयोजित ‘उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने कहा कि “प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसका असर भी देखने को मिल रहा है. परफॉर्मेंस भी चुनौती है. उत्तराखंड के जितने भी मंत्री आए सबने अपनी बातों को बहुत ही संजीदगी के साथ रखा. उत्तराखंड का राज्य कई कारणों से महत्वपूर्ण है. क्योंकि उत्तराखंड की सीमा का एक बड़ा हिस्सा चीन और नेपाल से मिलता है. जो हमारे लिए बहुत बड़ा कंसर्न है.”
सीएमडी उपेंद्र राय ने उत्तराखंड की खासियतों और समस्याओं को रखा सामने
सीएमडी उपेन्द्र राय ने उत्तराखंड की खासियतों और समस्याओं को रखते हुए कहा कि उत्तराखंड वो राज्य है, जहां पर ब्रिटेन की पूरी आबाद के बराबर फ्लोटिंग पॉपुलेशन है. उत्तराखंड वो राज्य है जो जम्मू कश्मीर के बाद दूसरे नंबर पर नेशनल ब्यूटी पर रखा जाता है. इसके पोटेंशियल को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहचाना है और उस पर लगातार काम हो रहे हैं. लेकिन एक और ध्यान देने वाली बात ये हैं कि कई बार प्रकृति साथ नहीं देती.
13 जून के बाद से जिस तरह से जलवायु परिवर्तन का सामना उत्तराखंड कर रहा है. वो भी एक बहुत गहरा कंसर्न है. जिस तरह से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, जमीनों के अंदर से दरार बढ़ रही है. जिस तरह से बादल यहां फटते हैं और हजारों करोड़ की संपत्ति स्वाहा हो जाती है. जिस तरह से जून में यहां पर कितने लोग मरे, इसे स्पष्ट नहीं किया जा सकता ये सब जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है. सरकार बढ़ियां से काम कर रही है, चुनौतिया हमेंशा रहेंगी. चुौनौतियां देश के सामने भी हैं.”
उत्तराखंड का हर पांचवा आदमी सेना से जुड़ा 
सीएमडी उपेन्द्र राय ने चीन से भारत की अर्थव्यवस्था की तुलना करते हुए कहा कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में बड़ा अंतर है. वहीं उन्होंने कहा कि एक समय चीन काफी पिछड़ा था. इसके अलावा उन्होंने कई उदाहरण देते हुए भारत की प्रगति और इसकी प्रगतिशील विचारधारा को भी बताया. उत्तराखंड की पवित्र भूमि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां का हर पांचवा आदमी सेना से जुड़ा हुआ है. वहीं उन्होंने कई क्षेत्रों में उत्तराखंड की तारीफ भी की.
पीएम मोदी बड़े परफॉर्मर- सीएमडी उपेन्द्र राय
सीएमडी उपेन्द्र राय ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी इतने बड़े परफॉर्मर हैं कि अगर उनके नेतृत्व में कोई परफॉर्म नहीं कर पाया तो वो चल नहीं पाएगा. इसिलिए उन्होंने कहा कि यहां के सारे मंत्रियों में यह देखने को मिला. वहीं उन्होंने टूरिज्म को उत्तराखंड की सबसे बड़ी ताकत बताया. कार्यक्रम में उन्होंने कई अनछुए पहलुओं पर चर्चा की. जो कि समाज और देश को विकास की राह पर ले जाती है.
ये भी पढ़े:- 
Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This