Bhopal : बीते कुछ समय में भोपाल में ट्रांसफर आदेश का पालन न करने पर 8 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. जानकारी के मुताबिक, 1 एसआई, 1 एएसआई, 4 हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल को डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने निलंबित किया है. इस दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का बड़ा मामला सामने आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि इन्होंने ट्रांसफर आदेश का उल्लंघन करते हुए संबंधित थाने में आमद नहीं दी थी. ऐसे में डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने इन सभी पर ये कार्रवाई है, जिनमें 1 सब इंस्पेक्टर (एसआई), 1 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई), 4 हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल शामिल हैं. बता दें कि अनुशासन का उल्लंघन करते हुए इन सभी के खिलाफ ट्रांसफर आदेश की अवहेलना के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई हुई है.
सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों के नाम और पद:
- उप निरीक्षक – साबिर खान (थाना टीला जमालपुरा)
- सहायक उप निरीक्षक – रामअवतार (रक्षित केंद्र)
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 1906 – नरेश कुमार शर्मा (थाना श्यामला हिल्स)
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 1851 – मनोहरलाल (थाना बागसेवनिया)
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 2091 – चंद्रमौल मिश्रा (थाना कमलानगर)
- आरक्षक क्रमांक 1517 – वीरेंद्र यादव (थाना हनुमानगंज)
- आरक्षक क्रमांक 4682 – कपिल चंद्रवंशी (थाना हनुमानगंज)
- आरक्षक क्रमांक 3305 – प्रशांत शर्मा (थाना अपराध शाखा)
वर्दी में रील बनाने का मामला भी आया सामने
हाल ही में मध्य प्रदेश के रीवा से सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने थाने के अंदर एक रोमांटिक गाने पर रील बनाई थी. इसके बाद रीवा रेंज के उप महानिरीक्षक (DIG) राजेश सिंह ने संभाग के समस्त पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर रील बनाने या ऐसी कोई भी पोस्ट डालने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा कि अगर भविष्य में इस तरह की कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रकाशित होती है, तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :- बांग्लादेश समेत 14 देशों पर ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम, भारत के लिए गुड न्यूज, लिया ये बड़ा फैसला