ज्ञानवापी मामले में HC से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, तहखाने में पूजा पर नहीं लगेगी रोक…

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vyas Ji Tahkhana Puja: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी तहखाने में हिंदूओं के पूजा करने पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्ष ने इलाबाबाद हाईकोर्ट का रुख किया था. यहां से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने तहखाने में पूजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

इससे पहले वाराणसी न्यायालय ने हिंदुओं के पक्ष में फैसला देते हुए व्यास जी तहखाने में व्यास परिवार को पूजा की अनुमति दी थी. इसके बाद मुस्लिम पक्ष इस फैसले के खिलाफ सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई से इनकार किया था और कहा कि पहले हाईकोर्ट में जाएं.

मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में जिला न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी. कोर्ट ने इस फैसले को सही बताया और तहखाने में व्यास परिवार के पूजा की अनुमति को जारी रखा. जानकारी दें कि 1993 के पहली बार व्यास तहखाने में मंगलवार को पूजा की गई थी. आज वाराणसी में भारी पुलिस बल तैनात है. काशी के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.

Latest News

ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा ‘नेशनल बायबैक’, हथियार वापस खरीदकर नष्ट करने का फैसला

Canberra: सिडनी में बोंडी बीच पर यहूदियों पर हुए हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सख्त कदम उठाया...

More Articles Like This

Exit mobile version