Bihar Election Results 2025 : बिहार में महागठबंधन की हार और उस पर राहुल गांधी के रिएक्शन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि आत्मपरीक्षण ना करने वाले मिट्टी में जाएंगे और उनकी मिट्टी पलीद होगी. उन्होंने ये भी कहा कि जो जीता वही सिकंदर, बाकी हारने के बाद हार स्वीकार करना आना चाहिए. जान लें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज 6 सीटों पर सिमट गई. बता दें कि एक बार फिर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया.
फडणवीस ने क्यों कही ये बात?
सीएम देवेन्द्र फडणवीस नागपुर में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले कि जब तक वो आत्मपरीक्षण नहीं करेंगे, वो मिट्टी में ही मिट्टी पलीद हो जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जो भी हारता है उसे बड़े मन से अपनी गलतियों को स्वीकार करना आना चाहिए और उसे आत्मपरीक्षण करना चाहिए, लेकिन आत्मपरीक्षण करना हमारे विरोधी पक्ष को मान्य नहीं है.
राहुल गांधी ने EC पर लगाए ये आरोप
जानकारी देते हुए बता दें कि बिहार चुनाव का रिजल्ट आने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि ”मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया. वैसे तो बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. इसके साथ ही उनका कहना है कि हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.”
सीएम फडणवीस का BMC चुनाव पर बयान
इसके साथ ही मुंबई महानगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के अकेले मैदान में उतरने के सवाल पर मुख्यमंत्री फडणवीस रिएक्शन ने देते हुए कहा कि विरोधी पक्ष साथ लड़ रहा है या अकेले लड़ रहा है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई की जनता को महायुति पर विश्वास है. क्योंकि विपक्ष कैसे लड़ेगा, ये उनका निर्णय है.
इसे भी पढ़ें :- भविष्य में कैंसर के इलाज और रोकथाम के खुलेंगे नए रास्ते, स्टैनफोर्ड स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा