Bihar News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार, 07 अप्रैल को एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे. सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया. राहुल गांधी की अपील पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफेद टी-शर्ट पहनी है. राहुल गांधी पटना से बेगूसराय जाएंगे, जहां वे पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी ने इस पदयात्रा में पार्टी के युवा साथियों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की अपील की है.
