Bihar News: अचानक सदर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव, किया निरीक्षण, दिया निर्देश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हाजीपुरः बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार की देर रात अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. जहां भी कमियां पाई गई, उन्होंने संबंधितों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

आधी रात डिप्टी सीएम के पहुंचते ही मचा हड़कंप
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव देर रात करीब एक बजे अचानक सदर अस्पताल पहुंचे. अचानक उन्हें सदर अस्पताल में देख डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी के बीच हड़कंप मच गया.

सोते मिले आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा गार्ड
इस दौरान आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा गार्ड सोए पाए गए. वहीं सदर अस्पताल में रात में तीन चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात मिले. दवा काउंटर बंद रहने के साथ ही इमरजेंसी में ईसीजी मशीन नहीं रहने पर तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई.

मौजूद थे सिर्फ तीन डाक्टर, डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी
तेजस्वी यादव के आने के करीब 20 मिनट बाद सदर अस्पताल पहुंचे उपाध्यक्ष को तेजस्वी ने लगाई फटकार. तेजस्वी यादव ने अस्पताल अधीक्षक हरिप्रसाद को भी फटकार लगाई. कहां कि 40 से 50 डॉक्टर पोस्टेड है. जबकि रात्रि में मात्र तीन डॉक्टर ही ड्यूटी पर है. उन्होंने कहा कि कई सुरक्षा गार्ड रात्रि में सोए हुए थे. सुरक्षा कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कीजिए.

तेजस्वी यादव निबंध काउंटर, दवा काउंटर,इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, ओटी, एक्स-रे सेंटर, डायलिसिस सेंटर, पिकु वार्ड,शिशू वार्ड आदि का निरीक्षण किया. सबसे पहले निबंध काउंटर पर पहुंचे और काउंटर पर मौजूद कर्मी से उनके सहयोगी ने कोरोना जांच के लिए पर्ची काटने को कहा.

गंदगी देख स्वास्थ्य कर्मी एवं अधिकारियों को लगाई फटकार
तेजस्वी यादव ने सभी वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया. कई जगह पर कमी पाए जाने पर उपाधीक्षक को फटकार लगाते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान दवा काउंटर बंद रहने एवं डायलिसिस सेंटर के पास गंदगी देख तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य कर्मी एवं अधिकारियों को फटकार लगाई.

डिप्टी सीएम ने मरीजों से ली व्यवस्था की जानकारी
इस दौरान डिप्टी सीएम ने सर्जिकल वार्ड इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज से स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. कई मरीज ने सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में तेजस्वी यादव को बताया, कहा कि रात्रि में स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सा बहुत कम आते हैं, जबकि सभी दवा भी सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहती है.

नया भवन चालू न होने पर व्यक्त की नाराजगी
सदर अस्पताल में हेल्प डेस्क केंद्र एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं होने पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई. वहीं, सदर अस्पताल का नया भवन चालू न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. ‌उन्होंने संबंधितों को निर्देश को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी. निरीक्षण कर डिप्टी सीएम के लौटने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

Latest News

अब कतर में भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट, नकदी रखने और करेंसी एक्सचेंज का झंझट खत्म

New Delhi: कतर घूमने या काम करने के इरादे से जाने वाले भारतीयों को अब UPI से भी पेमेंट...

More Articles Like This