महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे BJP सांसद रवि किशन, भस्म आरती में हुए शामिल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अभिनेता, भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) सोमवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा का दर्शन-पूजन किया. रवि किशन भस्म आरती में भी शामिल हुए. उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन किए और मंदिर परिसर में विकसित महाकाल कॉरिडोर की जमकर तारीफ की. रवि किशन ने कहा, इतना भव्य महाकाल कॉरिडोर बनाने के लिए मैं प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार, पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार का आभारी हूं. श्रद्धालुओं के लिए अब अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

रवि किशन ने नंदी हॉल से की शिव साधना

अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) को लेकर उन्होंने कहा, भगवान महाकाल इस दुख को हरे और हादसे में मृत लोगों की आत्मा को शांति मिले. यही अर्जी लगाने आया हूं. पूजन, अर्पित पुजारी ने सम्पन्न करवाया. वहीं, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने रविकिशन का स्वागत व सम्मान किया. रवि किशन ने नंदी हॉल से शिव साधना की चांदी से माथा टेक आशीर्वाद लिया. मंदिर पहुंचे रवि किशन पीले रंग का महाकाल के नाम का दुपट्टा ओढ़े और माथे पर रोली का तिलक लगाए नजर आए.

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर मन को मिली अपार शांति

दर्शन के बाद रवि किशन ने कहा, महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर मन को अपार शांति मिली. इतना भव्य और सुंदर महाकाल कॉरिडोर बनाने के लिए मैं स्थानीय प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. अब श्रद्धालुओं के लिए यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे दर्शन और अधिक सुगम और सुखद हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा, “महाकाल कॉरिडोर परियोजना न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है. यह कॉरिडोर उज्जैन की शान बढ़ाने के साथ-साथ लाखों भक्तों के लिए आस्था का नया केंद्र बन गया है. मैं महाकालेश्वर समिति का भी आभार जताता हूं.”
Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version