दिल्ली के 4 प्रतिष्ठित स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Delhi: दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली ईमेल्स ने हड़कंप मचा दिया है. बुधवार सुबह द्वारका, वसंत कुंज, पश्चिम विहार और हौज खास इलाके के 4 प्रतिष्ठित स्कूलों को मेल के जरिए बम होने की सूचना दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और इमरजेंसी टीमें हरकत में आ गईं. 3 दिनों में अब तक 10 स्कूलों और 1 कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इससे पहले सोमवार को 2 और मंगलवार को 3 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

मेल के जरिए मिली धमकी

सबसे पहले सुबह 5:22 बजे द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला. इसके बाद वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल, पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल और हौज खास के मदर इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह के मेल मिले. सभी मेल में बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी. मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.

सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की सघन तलाशी अभियान

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल यूनिट और अन्य इमरजेंसी टीमें इन सभी स्कूल परिसरों में पहुंच गईं. सुबह 5:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक दमकल विभाग को अलग-अलग समय पर चारों स्कूलों से कॉल्स प्राप्त हुईं. सुरक्षा एजेंसियों ने इन स्कूल परिसरों को खाली करवाकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया.

साइबर सेल हुआ एक्टिव

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक जांच में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध पदार्थ या बम नहीं मिला है. हालांकि, एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और फोरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है. पुलिस इन मेल्स के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है और साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया है.

ईमेल भेजने वाले का IP ट्रैक कर रही पुलिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम इन सभी घटनाओं को आपस में जोड़कर जांच कर रही है. ईमेल भेजने वाले का IP ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही धमकी भेजने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-UP Weather: यूपी में अगले दो दिन भारी बारिश, कई जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी

Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This

Exit mobile version