‘महाभारत’ के भगवान कृष्ण ने की CM Yogi से मुलाकात, शेयर की फोटोज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nitish Bharadwaj: बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज भले ही टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन ओटीटी पर पसंद किए जा रहे हैं.

Nitish Bharadwaj ने की सीएम योगी से मुलाकात

उनकी आरएसएस संघ पर बनी ‘केसरिया@100’ डॉक्यूमेंट्री में वे प्रस्तुतकर्ता के तौर पर दिख रहे हैं. डॉक्यूमेंट्री में उनकी आवाज और कहानी बताने के तरीके को खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. नीतीश भारद्वाज ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दिख रहे हैं. सीएम योगी अभिनेता को भेंट दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर खुशी हुई, जो मेरे पुराने संसद सहयोगी और सनातन धर्म ग्रंथों और भारतीय इतिहास के सच्चे समर्थक हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भगवान कृष्ण की एक खास क्रिस्टल मूर्ति पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

राजनीति में भी निभाई है अपनी भागीदारी

नीतीश भारद्वाज ने टीवी और मंचों पर काम करने से लेकर राजनीति में भी अपनी भागीदारी निभाई है. अभिनेता ने साल 1996 में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था और झारखंड के जमशेदपुर से जनता द्वारा सांसद बनकर चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के राजगढ़ से भी चुनाव लड़ा, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण से चुनावों में हार गए थे. चुनाव न जीत पाने के बाद उन्होंने काफी समय तक पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर काम किया लेकिन फिर औपचारिक रूप से पार्टी से संन्यास भी ले लिया. अभिनेता का कहना है कि राजनीति में आने के बाद वे अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.

‘चक्रव्यूह’ नाम के एक स्टेज शो में कर रहे काम

नीतीश भारद्वाज ‘चक्रव्यूह’ नाम के एक स्टेज शो में भी काम कर रहे हैं, जिसका आयोजन अलग-अलग शहरों में किया जा रहा है. शो में नीतीश भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले कर रहे हैं. साथ ही वे अपनी ‘केसरिया @ 100’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जो संघ के 100 साल पूरे होने की खुशी में ‘जी फाइव’ पर रिलीज की गई थी. डॉक्यूमेंट्री में अभिनेता प्रस्तुतकर्ता के तौर पर दिख रहे हैं और संघ के संघर्षों से लेकर बलिदान और उदय की कहानी को बेहतरीन ढंग से पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UP: CM योगी ने कहा- पिछली सरकारों के माफिया राज के कारण बर्बाद हो गया था कॉपरेटिव क्षेत्र

Latest News

सांसद खेल से मिल रहा है नए खिलाडियों को अवसर: डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने  कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता नए खिलाडियों...

More Articles Like This