बीकानेर की तपती रेत में BSF के जवान ने सेंका पापड़, असम के CM ने लिखा भावुक पोस्ट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan Weather: इस समय राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. चिलमिलाती गर्मी से हर कोई बेहाल और परेशान हैं. बीकानेर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस तपती गर्मी के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान का वीडियो सामने आया है.

पीटीआई की वीडियो के मुताबिक, बीएसएफ का जवान तपती गर्म रेत में पापड़ सेंकता हुआ नजर आ रहा है. यह रेत इतनी गर्म है कि पापड़ महज कुछ ही सेंकड में सिक जाती है. सिके इस पापड़ को सेना का जवान तोड़ता हुआ नजर आ रहा हैं.

असम के CM ने शेयर किया वीडियो
असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा शर्मा ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया X पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा, ‘राजस्थान के रेगिस्तान का यह वीडियो देखकर मेरे मन में हमारे जवानों के प्रति अपार सम्मान और कृतज्ञता की भावना उत्पन्न हो गई है, जो ऐसी असाधारण परिस्थितियों में भी हमें सुरक्षित रखते हैं.’

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, हर कोई बेहाल
मालूम हो कि राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे हर कोई बेहाल होते हुए मौसम के लिए ऊपर वाले की दुहाई दे रहा है. बुधवार को पाकिस्तान सीमा के निकट जैसलमेर जिले में स्थित बीएसएफ की सीमा चौकियों पर दोपहर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.

45 डिग्री से ऊपर यहां का तापमान
प्रदेश में झुंझुनूं जिले के पिलानी में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पार हो गया. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर संभागीय आयुक्तों,जिला कलक्टरों, उपखंड अधिकारियों, जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं.

बिजली कंपनियों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं. चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक रूप से अस्पतालों में रहने के लिए कहा गया है.

Latest News

जल्द भारत का दौरा करेगा अमेरिकी कांग्रेस का शिष्टमंडल, और भी मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध

India US Relation: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना चाहता है. जानकारी के...

More Articles Like This

Exit mobile version