जम्मू डिवीजन ने बुड़गाम से दिल्ली के लिए शुरू की पहली Rapid Cargo Train

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रेलवे बोर्ड ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर तक Joint Parcel Product Rapid Cargo ट्रेन के संचालन को मंजूरी दी. यह कदम जम्मू-कश्मीर के स्थानीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है.

कश्मीरी उत्पादों के लिए नया बाज़ार

नॉर्दर्न रेलवे के जम्मू डिवीजन द्वारा इस ट्रेन को रोज़ाना चलाया जाएगा. वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल (Proper Singhal) ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य राज्य के व्यापारियों को फायदा पहुँचाना है, ताकि सेब, केसर, सूखे मेवे, अखरोट, पश्मीना शॉल, कालीन और अन्य हस्तशिल्प जैसी कश्मीरी वस्तुएँ पूरे देश तक पहुँचे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी बिक्री को भी बढ़ावा मिले.

ट्रेन की विशेषताएँ और सुरक्षा इंतज़ाम

यह ट्रेन लगभग 23 घंटे में आदर्श नगर पहुँच जाएगीऋ इसमें seating-cum-luggage rake और आठ पार्सल वैगन शामिल होंगे। बाड़ी बृह्मणा स्टेशन पर लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

सुरक्षा की जिम्मेदारी दोनों तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस संभालेगी. सिंघल ने कहा कि यह सेवा सड़क मार्ग की तुलना में अधिक किफ़ायती साबित होगी, क्योंकि पंजीकरण शुल्क कम कर दिया गया है.

यह भी पढ़े: ट्रेन टिकट बुकिंग होगी आसान: भारतीय रेलवे का नया PRS सिस्टम लॉन्च

Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This

Exit mobile version