‘वॉशिंगटन में उतरते ही स्कोर चेक किया’, RCB की खिताबी जीत पर बोले Shashi Tharoor

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 Champions: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को मात्र छह रन से हरा दिया. आरसीबी की खिताबी जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का ताता लगा है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आरसीबी की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है.

शशि थरूर ने की जाहिर की खुशी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025 Champions) के फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी खुशी जाहिर की है. इसके साथ उन्होंने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि 18 साल की सेवा के बाद ट्रॉफी उठाना उनके लिए गर्व की बात है.

अमेरिका दौरे पर हैं कांग्रेस सांसद

बता दें कि शशि थरूर फिलहाल अमेरिका दौरे पर हैं. वो जैसे ही वॉशिंगटन डीसी पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले आईपीएल फाइनल का स्कोर चेक किया. उन्होंने ये बात खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताई है. कांग्रेस सांसद ने लिखा- ”वॉशिंगटन में उतरते ही मैंने सबसे पहले आईपीएल फाइनल का स्कोर चेक किया. मैं विराट कोहली के लिए बहुत खुश हूं कि 18 साल की सेवा के बाद उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की. आरसीबी और विराट कोहली को बधाई.”

तमिलनाडु के सीएम ने दी बधाई

आरसीबी की ऐतिहासिक जीत पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “शानदार प्रदर्शन RCB! सरप्राइजों से भरे सीजन का रोमांचक अंत. विराट कोहली, आपने इस सपने को वर्षों तक जिया और आज ताज सचमुच आप पर फबता है. अगली बार चेन्नई सुपर किंग्स से दमदार वापसी की उम्मीद है.”

कर्नाटक मुख्यमंत्री ने लिखी ये बात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी आरसीबी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, आखिरकार सपना सच हो गया. इसके साथ ही उन्होंने कन्नड़ भाषा में वायरल नारा ‘Ee Sala Cup Namde’ भी लिखा. इसका मतलब है ‘इस साल कप हमारा है.’ सीएम ने लिखा कि शानदार प्रदर्शन से लेकर अडिग भावना तक, इस जीत ने कर्नाटक के गौरव को जगाया है और दुनिया भर के प्रशंसकों को रोमांचित किया है.

Latest News

Kedarnath Yatra: जंगलचट्टी के पास भूस्खलन, खाई में गिरे पांच मजदूर, 2 की मौत, 3 गंभीर

Kedarnath Yatra: केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास बड़ा हादसा हो...

More Articles Like This