इंदौर के बाद भोपाल में शुरू होगी मेट्रो सेवा, सीएम मोहन यादव ने बताया कब मिलेगी सौगात

CM Mohan Yadav : भोपाल में स्‍थानीय लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि भोपाल में मेट्रो शुरू होने की डेट आ गई है. मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी दी है. ऐसे में सीएम मोहन यादव ने सुभाष नगर से एम्स स्टेशन तक मेट्रो के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने मेट्रो में सफर भी किया. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि भोपाल मेट्रो दिवाली के समय यानी अक्टूबर महीने में आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही भोपाल मेट्रो के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने आमंत्रित किया है.

स्‍टेशनों पर दिव्‍यांगजनों के लिए मुख्‍य सुविधाएं

जानकारी देते हुए बता दें कि प्रारंभिक प्राथमिकता वाला खंड 7 किलोमीटर लंबा है और सुभाष नगर से एम्स भोपाल के बीच आठ एलिवेटेड स्टेशनों को जोड़ता है. इस दौरान मेट्रो सेवा चालू होने के साथ स्टेशनों पर लिफ्ट और दिव्यांग यात्रियों के लिए कुछ मुख्‍य सुविधाएं शामिल हैं. बता दें कि भोपाल मेट्रो परियोजना में लगभग 6,941 करोड़ रुपये की लागत से 27 ट्रेन सेट शामिल हैं, जिनमें से पहले ही आठ पहुंच चुके हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा आयुक्त से अंतिम प्राधिकरण मिलने के बाद यह सेवा शुरू हो सकेगी.

भोपाल में शुरू होगी मेट्रो सेवा

रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर से पहले मध्यप्रदेश में मेट्रो सेवा शुरू है और भोपाल में भी अब मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल मेट्रो के चरण I और II, जिसमें ऑरेंज और ब्लू लाइनें शामिल हैं, का निर्माण 2030 तक पूरा होने का लक्ष्य है. बता दें कि भोपाल मेट्रो के लिए डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा रखी गई है. प्रति स्टेशन पर ट्रेन 2 मिनट के लिए रुकेगी.

इसे भी पढ़ें :- यात्री ने ‘अल्लाहु अकबर’ के लगाए नारे, ग्लासगो जा रही ईजीजेट फ्लाइट को बम से उड़ाने की दी धमकी

Latest News

योजना बनाने के साथ ही उसका जमीनी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कराती है हमारी सरकारः सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां सर्किट हाउस सभागार में वाराणसी...

More Articles Like This

Exit mobile version