CM Yogi Adityanath : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच से गाली देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मां पूजनीय और वरेण्य हैं इतना ही नही वो संस्कृति की पालक और संस्कारों की संवाहक हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी पूज्य माता जी के संस्कारों का ही प्रभाव है कि वे देश की माताओं-बहनों की पीड़ा के स्थाई निदान के लिए अविराम कार्य कर रहे हैं.
अपनी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास और पीएम श्री स्कूल जैसी युगांतरकारी योजनाएं इसी कल्याणकारी संकल्प का परिणाम हैं.
भारत में मां का सर्वोच्च स्थान
ऐसे में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व में मां भारती की बेटियों का जीवन आसान तथा सम्मान रहित बनाया और सुविधा से अभिसिंचित किया. इतना ही नही बल्कि उन्होंने अपने सम्पूर्ण प्रयासों से भारत में मां का स्थान और सम्मान सर्वोच्च और सर्वोपरि बनाया और सदैव रहेगा. भारतवासी कभी भी मां का अपमान नहीं सहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें मां भारत का अपमान करने का कोई हक नही है.
सीएम योगी ने पोस्ट पर लिखा
इसके साथ ही सीएम योगी ने यह पोस्ट भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट के एक वीडियो पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखी. जानकारी देते हुए बता दें कि बीजेपी ने अपने पोस्ट पर लिखा था कि हो सके किसी के वास्ते, चलो जीते हैं! अपने बचपन और अपनी मां के संघर्ष से प्रेरणा लेकर पीएम मोदी ने देश की माताओं-बहनों की पीड़ा को समझा और उन्हें दूर करने के लिए अनेकों कदम उठाए.
पीएम मोदी ने चलाया ये अभियान
उन्होंने ये भी कहा कि उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम श्री स्कूल और पीएम आवास जैसी योजनाएं इसी महत्वाकांक्षी सोच का परिणाम है. उनकी इन्हीं योजनाओं की वजह से आज देशभर में माताओं-बहनों को जीवन के संघर्ष से छुटकारा मिला, और उनका जीवन आसान बना. क्योंकि, भारत में सदैव सर्वोपरि रहेगा, मां का सम्मान!
इसे भी पढ़ें :- Delhi Flights Delayed: दिल्ली में भारी बारिश से उड़ानें प्रभावित, स्पाइसजेट और दिल्ली Airport ने यात्रियों को दी सलाह