दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर लगा पूर्ण विराम…बोले सीएम योगी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi said on BJP’s Victory: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आज, 08 फरवरी को घोषित किए जा रहे हैं. चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ध्वस्त हो गई है. दिल्‍ली में करीब 27 साल बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में बीजेपी की शानदार जीत पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्‍होंने मिल्‍कीपुर उपचुनाव और दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर बधाई दी है.

सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याणकारी कार्य जो पिछले 11 वर्षों से निरंतर चल रहे हैं, उनकी विजय है. मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी प्रत्याशियों को, बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रणनीतिकार के रूप में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय नेतृत्व को ढाई दशक के बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं. दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम हुआ है.

दिल्‍लीवासियों को मिलेगा लाभ

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अब हमारी राजधानी दिल्ली वासियों को लोककल्याणकारी नीतियों का लाभ होगा. उन्‍होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय राजधानी को भी अब सुशासन, विकास और लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. पिछले 11 सालों से दिल्ली के अंदर जो स्थिति पैदा कर दी गई थी, उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया. मालूम हो कि राष्‍ट्रीय राजधानी के सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था. आज चुनाव के नतीजे सामने आए हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत मिली है.

मिल्‍कीपुर में चंद्रभान के विजयी होने पर बधाई

वहीं मिल्कीपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार की जीत लेकर सीएम योगी ने कहा कि मैं चंद्रभान पासवान के विजयी होने पर भाजपा और सहयोगी दलों के सभी पदाधिकारियों को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें :- मिल्कीपुर उपचुनाव: BJP की शानदार जीत, CM योगी ने प्रत्याशी चंद्रभानु को दी बधाई, कहा…

 

Latest News

रूस ने बेलारूस के साथ किया सैन्य अभ्यास, परमाणु शक्तियों के प्रदर्शन से NATO की बढ़ी चिंता  

Russia And Belarus Military Exercise: रूस ने बेलारूस के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान अपनी पारंपरिक और परमाणु...

More Articles Like This