प्रोटोकॉल तोड़ बच्चों के बीच पहुंचे सीएम योगी, पहले बांटी चॉकलेट फिर दिखाया हेलीकॉप्टर, देखिए तस्वीरें

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi Meets Childrens: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बच्चों से खास लगाव देखने को मिलता है. आज भी सीएम योगी आदित्यनाथ को बच्चों के बीच देखा गया. बता दें कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बच्चों के बीच अनोखा घटनाक्रम देखने को मिला. बच्चों के लिए सीएम ने प्रोटटोकॉल भी तोड़ दिया. साथ में बच्चों के बीच पहुंचे, जहां पर उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और चॉकलेट भी दी. ये नजारा गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर में देखने को आज दोपहर देखने को मिला.

दरअसल, शनिवार की सुबह 9 बजे सीएम योगी के आगमन को देखते हुए गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर के हेलिपैड पर प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी. सीएम के आगमन को देखते हुए तमाम तैयारियां की गई थी. इस दौरान जैसे ही सीएम का हेलीकॉप्टर यहां लैंड हुआ, वैसे ही कहीं से बच्चों की आवाजें आने लगीं. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि ये बच्चों की आवाज सर्किट हाउस परिसर से लगे बंद दरवाजे से आवाजें आ रही थीं.

बच्चे यहां से सीएम योगी को पुकार रहे थे. वहीं, जब ये आवाज सीएम को सुनाई दी, तो वो बच्चों के पास गए. बच्चों के पास जाकर सीएम ने उनसे बात की. इस दौरान बच्चों ने सीएम से हेलीकॉप्टर दिखाने की भी मांग कर दी. बच्चों की मांग को सीएम ने पूरा किया. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया और कहा कि बच्चों को नजदीक से बच्चों को हेलीकॉप्टर दिखाएं.

यह भी पढ़ें:

Latest News

Audi India ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2% तक का किया इजाफा

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने सभी मॉडल्स की...

More Articles Like This

Exit mobile version