सीएम योगी का बड़ा निर्देश, पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा जमीन का मलिकाना हक

Must Read

CM Yogi : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक हाई लेवल बैठक में पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर राज्य के विभिन्न जिलों में बसाए गए परिवारों को भूस्वामित्व अधिकार देने की दिशा में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि उन हजारों परिवारों के जीवन संघर्ष को सम्मान देने का अवसर है, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन परिवारों के साथ संवेदना के साथ-साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए.

ट्रांजिट कैंपों के माध्‍यम से विभिन्‍न गांवों में बसाया  

जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि देश के विभाजन के बाद 1960 से 1975 के बीच पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हजारों परिवारों को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बिजनौर और रामपुर जनपदों में पुनर्वासित किया गया था. प्रारंभिक वर्षों में इन परिवारों को ट्रांजिट कैंपों के माध्यम से विभिन्न गांवों में बसाया गया.

कानूनी प्रक्रिया न अपनाने से हो रही समस्‍या

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहां कई गांवों में काफी समय से खेती कर रहे परिवारों ने भूमि पर स्थायी आवास बना लिए हैं, लेकिन अभी तक राजस्व अभिलेखों में उनके नाम आज भी दर्ज नहीं हैं. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुछ ग्रामों में वास्तव में आज भी उन परिवारों का कोई अस्तित्व नहीं है, जिन्हें पहले वहां बसाया गया था. इसके साथ ही बिना कानूनी प्रक्रिया के कई परिवारों ने भूमि पर कब्जा किया है, जिससे वर्तमान समय में समस्या हो रही है.

2018 के तहत निरस्‍त किया गया नियम

इस मामले को लेकर सीएम योगी का कहना है कि जिन मामलों में पूर्व में भूमि का आवंटन गर्वनमेंट ग्रांट एक्ट के तहत हुआ था, उन्हें ध्यान में रखते हुए विधिक ढांचे में नए विकल्प तलाशे जाएं, क्योंकि 2018 में यह अधिनियम निरस्त किया जा चुका है.

ऐसे में सीएम योगी ने कहा कि यह विस्थापित परिवारों के लिए एक नई उम्मीद और गरिमापूर्ण जीवन का द्वार खोलने वाला साबित हो सकता है. यह “सामाजिक न्याय, मानवता और राष्ट्रीय जिम्मेदारी” के रूप में देखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें :- पूर्णिया एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगा हवाई संचालन, जोरों से चल रही तैयारियां

Latest News

महाराष्ट्र को नंबर 1 बनाने वाले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में यशवंतराव चव्हाण को संयुक्त महाराष्ट्र आन्दोलन के बाद राज्य में मंगल कलश को लाने...

More Articles Like This