आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगा रामलला का अभिषेक, अनुष्ठान में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Consecration of Ramlala: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर रामलला का भव्य अभिषेक होगा. इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर चल रहे पाटोत्सव के अंतर्गत यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है.

इस खास अनुष्‍ठान में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार की सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और मंदिर परिसर में लगभग चार घंटे तक रहकर विविध अनुष्ठानों में शामिल होंगे. वह परकोटा में बने अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण भी करेंगे.

वैदिक मंत्रोच्चार से होगा रामलला का अभिषेक  

प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इस तिथि पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला का अभिषेक किया जाएगा. इसमें यज्ञ, हवन और पूजन की परंपरागत विधियां संपन्न होंगी. रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के साथ संत-महात्मा, धर्माचार्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे.

दर्शन और आवागमन की विशेष व्यवस्था

बता दें कि इस दौरान रक्षा मंत्री मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को भी देखेंगे. अनुष्ठान में शामिल होने के बाद अंगद टीला परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 3:20 बजे अयोध्या से वापस होंगे.

वहीं, रक्षामंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन और आवागमन की विशेष व्यवस्था की गई है. प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर अयोध्या पूरी तरह राममय वातावरण में डूबी हुई है. भजन-कीर्तन, रामकथा और श्रीराम के जयघोष से धर्मनगरी में उत्सव का उल्लास चरम पर है.

इसे भी पढें:-Year Ender 2025: पीएम मोदी ने इन देशों के वॉर मेमोरियल का किया दौरा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Latest News

Happy New Year 2026: कांटा से कांटा मिलते ही जश्न में डूब जाएंगे देशवासी, मचेगा “Happy New Year” का शोर

Happy New Year 2026: नए वर्ष को लेकर देशवासियों में पिछले कई दिनों से खासा उत्साह है. आम और...

More Articles Like This