संभल में श्री कल्कि धाम का निर्माण तेज, राजस्थान के कुशल कारीगरों की देखरेख में बन रहा मंदिर

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kalki Dham Temple Construction Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बन रहे श्री कल्कि धाम का निर्माण तेजी से जारी है. यह मंदिर भगवान विष्णु के दसवें और अंतिम अवतार, कल्कि, को समर्पित है. इसका शिलान्यास 19 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. मंदिर का निर्माण राजस्थान के कुशल कारीगरों की देखरेख में किया जा रहा है. हाल ही में कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसके निर्माण से संबंधित एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है.

पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया पर शेयर इस पोस्ट में धाम के लिखा है कि श्री कल्कि धाम का भव्य निर्माण कार्य राजस्थान के कुशल कारीगरों द्वारा तीव्र गति से जारी है.

क्रेनों की मदद से किया जा रहा निर्माण

वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़े-बड़े क्रेनों की मदद से पत्थरों को तराशकर सही जगह पर रखा जा रहा है. वहीं कई कारीगर पत्थरों को आकार देने में लगे हुए हैं.

मंदिर में 10 गर्भगृहों का होगा निर्माण

कल्कि धाम मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है. यह भव्य मंदिर कुल 4.5 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहा है. मंदिर का शिखर 171 फीट ऊँचा होगा, जो इसकी भव्यता को और बढ़ाता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें एक नहीं, बल्कि 10 गर्भगृह बनाए जा रहे हैं, जहाँ भगवान विष्णु के सभी दस अवतार स्थापित किए जाएंगे.

गुलाबी पत्थर से निर्मित हो रहा मंदिर

इस मंदिर का निर्माण कार्य 21 मार्च 2025 से शुरू हुआ है. खास बात यह है कि इस मंदिर का निर्माण वंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थर से किया जा रहा है. मंदिर के निर्माण में किसी भी प्रकार के स्टील या लोहे का उपयोग नहीं किया जाएगा. श्री कल्कि धाम ट्रस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, इस मंदिर के निर्माण का संकल्प श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2 नवंबर 2007 को देश के प्रमुख संतों की उपस्थिति में लिया था. लगभग 18 वर्षों बाद यह संकल्प साकार रूप लेने लगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की आधारशिला रखकर इसकी शुरुआत की.

Latest News

अमेरिका में इन 75 देशों के नागरिकों की नो एंट्री.., ट्रंप ने इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर लगाई अनिश्चितकालीन रोक

US visa ban: अमेरिका के विदेश मंत्रालय (स्टेट डिपार्टमेंट) ने 75 देशों के नागरिकों के लिए इमिग्रेंट वीज़ा (स्थायी...

More Articles Like This

Exit mobile version