देशभर में तेजी से फैल रहा कोराना, 24 घंटे में चार मौतें, अब तक करीब 4 हजार एक्टिव केस

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Covid Cases in Indiaदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2 जून तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामले चार हजार के करीब पहुंच गए हैं. केरल राज्‍य से कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस वक्‍त केरल में 1400 एक्टिव केस हैं. सिर्फ एक दिन में यहां 64 नये केस दर्ज किए गए है. वहीं राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में एक 22 वर्षीय महिला, जो पहले से ही फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थी, कोरोना संक्रमण के वजह से उसकी मौत हो गई.

3961 एक्टिव केस

देशभर में कुल 3961 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल से एक-एक केस दर्ज किया गया है. साल 2025 में 1 जनवरी से अब तक कोविड से होने वाली कुल मौतों की संख्या 28 हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट में होने वाले म्यूटेशन से नए वेरिएंट का उदय हुआ है, जिससे मामलों की संख्या बढ़ी है. हालांकि, एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि संक्रमण अभी गंभीर स्थिति में नहीं है, इस नाते अधिक चिंता की जरूरत नहीं है. आईसीएमआर प्रमुख डॉ. राजीव बहल के अनुसार, पहले कोविड-19 के मामले दो दिनों में दोगुने हो जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है, जिससे संक्रमण की दर हल्की बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को एक्टिव केस की संख्या में 203 नए मामले जुड़े हैं. दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल में रविवार से एक-एक कोविड-19 मौत की सूचना मिली है. दिल्ली में कोविड -19 के 47 और केस दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 483 हो गए. केरल में रविवार से 35 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय COVID-19 मामले बढ़कर 1,435 हो गए.

महाराष्ट्र में कोविड -19 के 21 नए केस सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 506 हो गई. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 44 नए केस सामने आए, जिससे राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 331 हो गए. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने आश्वासन दिया कि केंद्र किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रतापराव जाधव ने बताया कि हमारा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय पूरी तरह सावधान हैं और सभी राज्यों में स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. संबंधित स्वास्थ्य और आयुष सचिवों के साथ ही अन्य संबंधित मंत्रियों से भी बात की है.

सावधानी बरतने की सलाह

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं आयुष राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने कहा कि पिछली कोविड-19 लहरों के दौरान विकसित बुनियादी ढांचे की समीक्षा की गई है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले की कोविड लहरों के दौरान बनाए गए बुनियादी ढांचे, जैसे ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू बेड की समीक्षा की है और पहले ही तैयारी में लगे हैं.

हमारी स्वास्थ्य प्रणालियाँ कोविड से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह सुसज्जित और तैयार हैं. इस बीच, राज्य में वर्तमान COVID-19 स्थिति को देखते हुए, कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के हित में सावधानी बरतने को कहा है.

ये भी पढ़ें :- UPI से लेनदेन ने मई में तोड़ा रिकॉर्ड, ₹25.14 लाख करोड़ के साथ अब तक के ऑल टाईम हाई पर

 

Latest News

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का करेंगे अनावरण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति...

More Articles Like This

Exit mobile version