फिर खुली कायर Pakistan की कलई, भारतीय एयरफील्ड तबाह करने का दावा भी निकला ‘Fake’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
एक बार फिर भारत सरकार ने पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश किया है. इस बार पाकिस्तान (Pakistan) ने दावा किया कि एक भारतीय एयरफील्ड (Indian Airfield) उसके हमले में नष्ट हो गया था. पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में एक भारतीय न्यूज चैनल के वीडियो का चुनिंदा हिस्सा दिखाया, जिसमें दावा किया गया कि यह भारतीय एयरबेस को नुकसान का सबूत है.

PIB की फैक्ट-चेक यूनिट ने किया खुलासा

हालांकि, भारत के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक यूनिट ने खुलासा किया कि वीडियो को गलत तरीके से संपादित किया गया था. एक आधिकारिक बयान में PIB ने कहा, पाकिस्तान अपने लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी वीडियो का इस्तेमाल कर रहा है. भारतीय समाचार चैनल द्वारा दिखाया गया पूरा वीडियो वास्तव में भारतीय सैन्य कार्रवाई के दौरान एक पाकिस्तानी एयरफील्ड के नष्ट होने की बात थी, न कि भारतीय हवाई अड्डे की.

DG ISPR ने 41 सेकंड के वीडियो में से सिर्फ 5 सेकंड का दिखाया हिस्सा

हालांकि, DG ISPR ने 41 सेकंड के वीडियो में से सिर्फ 5 सेकंड का हिस्सा दिखाया, जिसमें असली जानकारी हटा दी गई. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा, हम आपको एक और क्लिप दिखाएंगे जो असली कहानी बताएगी् हालांकि, उन्होंने 5 सेकंड का गलत एडिट वीडियो दिखाया. इस वीडियो के जवाब में पीआईबी फैक्ट चेक ने पूरा वीडियो जारी किया, जिसमें साफ दिखाया गया कि नुकसान एक पाकिस्तानी एयरबेस को हुआ था, न कि भारतीय एयरबेस को. यह घटना पाकिस्तान के झूठे प्रचार का एक और उदाहरण है. भारतीय अधिकारियों ने सही तथ्यों के साथ झूठी कहानियों का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.
इससे पहले, पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर दावे किए गए थे कि बठिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया है, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था. पीआईबी के फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया कि ये पोस्ट जानबूझकर फैलाई जा रही हैं और बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से काम कर रहा है और इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. पीआईबी ने एक्स पोस्ट में कहा, बठिंडा के बारे में वायरल दावे! सोशल मीडिया पर पोस्ट फैलाए जा रहे हैं कि बठिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया. पीआईबी फैक्ट चेक में ये खबर फर्जी निकली है. बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से चालू है और कोई नुकसान नहीं हुआ. गलत जानकारी पर भरोसा न करें। जागरूक रहें, सतर्क रहें.
Latest News

श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में मनाई गई पुष्टिपति विनायक जयंती, आचार्य Pawan Tripathi ने किया विशेष पूजन-हवन

श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास-प्रभादेवी, मुंबई में पूरे विधि-विधान के साथ पुष्टिपति विनायक जयंती मनाई गई. पुष्टिपति विनायक जयंती प्रतिवर्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version