CRPF का 86वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 86वें स्थापना दिवस पर शनिवार, 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के प्रति उनेके अटूट समर्पण और अथक सेवा की सराहना की. CRPF केंद्र सरकार के अधीन देश का अपनी तरह का सबसे बड़ा बल है और वह मुख्य रूप से राज्यों के साथ समन्वय कर उग्रवाद विरोधी अभियानों में जुटा हुआ है. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘सभी सीआरपीएफ र्किमयों को मेरी ओर से बधाई.’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण और अथक सेवा वास्तव में सराहनीय है. वे हमेशा साहस और प्रतिबद्धता के उच्चतम मानकों के पक्षधर रहे हैं. हमारे देश को सुरक्षित रखने में भी उनकी भूमिका सवरेपरि है.’’

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी CRPF के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी. अमित शाह ने एक्‍स पर एक पोस्ट में कहा, ‘CRPF कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं. CRPF ने अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा को मिशन के रूप में लिया है. बल के बहादुर जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी और हर बार विजयी बनकर उभरे. मैं CRPF के उन शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.’

यह भी पढ़े: पेरिस में ओलंपिक की हुई रंगारंग शुरुआत, भारतीय दल में पीवी सिंधु और शरत कमल ने लहराया तिरंगा

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This

Exit mobile version