पीएम मोदी से दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, वक्फ कानून का किया स्वागत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार, 17 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने संसद से पारित वक्फ संशोधन का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने इस कानून को पारित करवाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। जानकारी के मुताबिक, इस कानून में इस समुदाय की प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी थे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण में विश्वास जताया। बैठक में उनके साथ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी थे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों के साथ बैठक हुई! हमने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की।
संवाद के दौरान में दाऊदी बोहरा समुदाय के एक सदस्य ने मोदी को बताया कि वे 1923 से ही वक्फ नियमों से छूट की मांग कर रहे थे। उन्होंने नए कानून के जरिये अल्पसंख्यकों के भीतर अल्पसंख्यकों का खयाल रखने के लिए उनकी सराहना की।दाऊदी बोहरा शिया मुसलमानों के बीच एक अल्पसंख्यक उपसमूह है। यह समुदाय विश्वभर के 40 से अधिक देशों में बसा है। दुनियाभर में दाऊदी बोहरा समुदाय का मार्गदर्शन उनके नेता अल-दाई-अल-मुतलक द्वारा किया जाता है।
Latest News

Bihar Politics: तेजस्वी यादव को वोटर लिस्ट में ढूंढकर ट्रोल कर रहे लोग, कहा था- मेरा नाम भी डिलीट

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर ट्रोल किए...

More Articles Like This

Exit mobile version