New Delhi: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में डीआरडीओ के नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के लिए भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह का शौर्य दिखाया उसके लिए बधाई.
हम सबके लिए गर्व का विषय
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है यह हम सबके लिए गर्व का विषय है. डीआरडीओ में किस तरह के क्वालिटी का काम होता है, उसका नमूना हमने कल देखा. जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम दिया गया वह काबिले तारीफ है.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says, "The precision with which #OperationSindhoor was executed is unimaginable, very praiseworthy. Nine terorrists camps were destroyed in it and a large number of terrorists were killed. This operation was carried out without… pic.twitter.com/DnufAg3Tw9
— ANI (@ANI) May 8, 2025
आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी आर्म्ड फोर्सेज ने कल जो कार्रवाई की है, जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं. पाकिस्तान और पीओके में, जिस तरह से हमारी सशस्त्र बलों ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है, वह हम सबके लिए गर्व का विषय है.
क्वालिटी की क्या भूमिका होती है…
उन्होंने कहा, “क्वालिटी की क्या भूमिका होती है, यह क्या रोल अदा करती है, इसका एक नमूना हमने कल देखा. जिस सटीकता के साथ, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया, वह सराहनीय रहा. इसमें 9 आतंकी कैप तबाह हुए, और अच्छी-ख़ासी संख्या में आतंकी मारे गए. जिस तरह से इस ऑपरेशन को, किसी भी निर्देष को नुकसान पहुंचाए बिना, मिनिमम कोलाटरल डैमेज के साथ अंजाम दिया गया, वह इसलिए सम्भव हो पाया, क्योंकि हमारी formidable and professionally trained Armed forces के पास, उपकरण भी हाई क्वालिटी के थे.’
ये भी पढ़ें :- Pakistan के साथ तनाव के बीच PM मोदी ने भारत सरकार के सचिवों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक