दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, 273 तक पहुंचा AQI, कई इलाकों में अत्यधिक खराब स्थिति

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 अंक दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.

चिंताजनक स्तर पर हवा की गुणवत्ता

दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों जैसे इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, लाल किला और कनॉट प्लेस में भी हवा की गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर है. राजधानी दिल्ली के 9 इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी की ओर इशारा करता है. इनमें बवाना (303), वजीरपुर (361), विवेक विहार (358), अशोक विहार (304), जहांगीरपुरी (314), नेहरू नगर (310), द्वारका (327), सीरी फोर्ट (317) और आरके पुरम (322) शामिल हैं. दिल्ली के अधिकांश अन्य इलाकों में एक्यूआई 200 से 300 के बीच रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

अन्य शहरों में भी स्थिति बेहतर नहीं Delhi Air Pollution

दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों में भी स्थिति बेहतर नहीं है. फरीदाबाद में एक्यूआई 158, गाजियाबाद में 173, ग्रेटर नोएडा में 172, गुरुग्राम में 187 और नोएडा में 158 अंक दर्ज किया गया. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है. 0-50 एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 तक एक्यूआई संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम प्रदूषण, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 401 से 500 तक एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.

उठाए जा रहे ठोस कदम

फिलहाल, प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर के पीछे वाहनों का धुआं, निर्माण कार्य, पराली जलाना और मौसमी बदलाव जैसे कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं. दिल्ली सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जल्द ही इससे निपटने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की 12 तो अमित शाह की 25 रैलियां…, बिहार में भाजपा ने झोकीं पूरी ताकत, बदल सकते है चुनावी समीकरण!

Latest News

Donald Trump: ट्रंप ने साझा किया AI से बना वीडियो, लड़ाकू विमान से ‘नो किंग्स’ आंदोलनकारियों पर कीचड़ फेंका

Donald Trump: रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बना एक वीडियो साझा किया, जिसमें...

More Articles Like This

Exit mobile version