दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, Indigo CEO बोले-समय पर उड़ानें शुरू करना मुश्किल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शुक्रवार सुबह यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण कई घरेलू उड़ानों में देरी और रद्द किए जाने की स्थिति पैदा हुई है. यात्रियों से कहा गया है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की वर्तमान स्थिति सीधे संबंधित एयरलाइन से जरूर जांच लें.

उड़ानों के शेड्यूल हुए प्रभावित Delhi Airport

एयरपोर्ट प्राधिकरण के अनुसार, कुछ तकनीकी और संचालन से जुड़ी समस्याओं की वजह से उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हुए हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर तैनात विशेष टीमें एयरलाइंस और अन्य भागीदारों के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि उनकी ऑन-ग्राउंड टीमें लगातार काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम किया जा सके और उन्हें एक आरामदायक अनुभव मिले. एयरपोर्ट की ओर से लोगों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है.

फ्लाइट स्टेटस की पुष्टि करना जरूरी

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उड़ान की समय-सारणी में बदलाव संभव है. इसलिए एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ग्राहक सेवा से फ्लाइट स्टेटस की पुष्टि करना बेहद जरूरी है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले पर्याप्त समय रखें, एयरपोर्ट भीड़भाड़ को देखते हुए समय से पहले पहुंचें और जानकारी के लिए आधिकारिक चैनलों पर भरोसा करें. एयरपोर्ट ने सभी यात्रियों का सहयोग और धैर्य के लिए धन्यवाद भी दिया है. वहीं दूसरी ओर, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं. यह लगातार तीसरा दिन था, जब बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने और देरी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

उड़ानें शुरू करना मुश्किल हो गया है

इंडिगो के सीईओ ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में समय पर उड़ानें शुरू करना मुश्किल हो गया है. ऑपरेशनल चुनौतियों को दूर करने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन स्थिति को सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है. उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर लंबी कतारें, लगातार बदलते शेड्यूल और यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली. एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें.

ये भी पढ़ें- भारत में UDAAN योजना में 3.27 फ्लाइट्स का हुआ संचालन, 157 लाख से ज्यादा यात्रियों को मिला लाभ: केंद्र

Latest News

पति आदित्य की फिल्म ‘धुरंधर’ के रिलीज के दिन भावुक हुईं यामी गौतम, लिखा खास पोस्ट

Dhurandhar: विवादों के बाद फाइनली रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, और सारा अर्जुन स्टारर...

More Articles Like This

Exit mobile version