Delhi Liquor Scam Case: आप नेता Sanjay Singh की जमानत अर्जी पर एससी में सुनवाई कल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में 5 मार्च को सुनवाई होगी. दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को आप सांसद संजय सिंह ने एससी में चुनौती दी है. संजय सिंह को जमानत देने से हाईकोर्ट ने मना कर दिया था. एससी संजय सिंह की ओर से दायर जमानत अर्जी के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर भी सुनवाई करेगा.

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ संजय सिंह ने दी चुनौती

दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को आप सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने संजय सिंह को जमानत देने से मना कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने जमानत अर्जी के साथ साथ संजय सिंह की उस अर्जी को भी सुनवाई के दौरान टैग कर दिया, जिसमें संजय सिंह ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी थी.

पांच मार्च को होगी सुनवाई

26 मार्च को संजय सिंह की ओर से एससी में सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए और जमानत के साथ साथ गुहार लगाई कि पहले से पेंडिंग मामले के साथ दोनों मामले को टैग किया जाए. संजय सिंह ने जमानत की अर्जी दाखिल की है, इससे पहले गिरफ्तारी और रिमांड को भी चुनौती दे रखी है, जिस पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पहले से 5 मार्च की तारीख तय कर रखी है. एससी ने कहा- दोनों ही मामले की सुनवाई साथ में होगी. 7 फरवरी को दिल्ली एचसी ने संजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्‍होंने जमानत के लिए एससी का दरवाजा खटखटाया है. 3 नवंबर को आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गिरफ्तारी और रिमांड ऑर्डर के खिलाफ एससी का दरवाजा खटखटाया था. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह को अरेस्‍ट कर रखा है.

ये भी पढ़े: MP News: फंदे से लटकता मिला पिता और दो बच्चों का शव, जांच में जुटी पुलिस

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This