पानी में डूबी इमारतें, चारो ओर फैला मलबा… ISRO ने सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाया धराली के तबाही का मंजर 

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dharali Cloud burst Satellite: उत्तराखंड के धराली में बादल फटने के बाद चारों ओर मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है. वहीं, अब इसरो ने इसकी सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की है, जिससे देखने बाद ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तबाही कितनी भयंकर है. इस दौरान चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है और इसी में NDRF और SDRF के जवान जिंदगियों की तलाश कर रहे हैं.

बता दें कि इसरो/एनआरएससी ने दो तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें पहली सैटेलाइट तस्वीर 16 जून 2024 यानी हादसे से पहले की है, जबकि दूसरी सैटेलाइट तस्वीर हादसे के बाद 7 अगस्त 2025 की है. उत्तराखंड के धराली और हरसिल में 5 अगस्त को आई विनाशकारी बाढ़ का आकलन करने के लिए कार्टोसैट-2एस डेटा का उपयोग किया है.

नदी में तब्‍दील हुए रास्‍ते

हाई रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरों में डूबी हुई इमारतें, फैला हुआ मलबा (लगभग 20 हेक्टेयर) और नदी के रास्ते बदले हुए दिखाई दे रहे हैं, जो जमीन पर बचाव दलों के लिए महत्वपूर्ण हैं.ऐसे में एक ओर धराली में तबाही के बाद की तस्वीरें अभी भी डरा रही हैं, तो दूसरी तरफ रेस्क्यू टीमें 24 घंटे जी-जान से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में लगी हुई हैं.

NDR और SDRF की टीमें भी राहत बचाव में जुटी

हेलिकॉप्टर से लोगों तक राहत का सामान भी पहुंचाया जा रहा है. उत्तरकाशी में इस वक्त आर्मी और एयर फोर्स के जवान रेस्क्यू में लगे हैं. चिनूक और MI 17 हेलीकॉप्टर से लोगों को उत्तरकाशी लाया जा रहा है. हर्षिल में हैलीपेड बनाया गया है, जहां से फंसे हुए लोगों को मातली में ITBP के अस्थाई हेलीपैड तक लाया जा रहा है.

बता दें कि गुरुवार को 200 से ज्यादा लोगों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है, वहीं आज भी ये सिलसिला जारी है. जरूरी सामान भी धराली और हर्षिल पहुंचाया जा रहा है. चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए NDR और SDRF की टीमें रेस्क्यू के लिए भेजीं गईं. वहीं, जेनरेटर को भी चिनूक से पहुंचाया गया है, जिससे बिजली का व्‍यवस्‍था की जा सके.

सैकड़ों लोग अब भी लापता

दरअसल, धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस आपदा में कई लोगों ने अपना सबकुछ खो दिया है. हादसे के बाद धराली में अब भी सैकड़ों लोग लापता हैं, जिन लोगों के परिवार वाले गायब हैं. उनका सब्र टूट रहा है.

इसे भी पढें:-दक्षिण कोरिया की पूर्व फर्स्ट लेडी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, यूनिफिकेशन चर्च घोटाले से जुडा है मामला

Latest News

09 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This