Patna: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में बदमाशों ने अपहरण के चार दिन बाद युवक विशाल कुमार की पीट- पीटकर हत्या कर दी और शव को रूपसपुर नहर में फेंक कर फरार हो गए. गुरुवार देर रात पुलिस ने रूपसपुर नहर में पानी से शव को बरामद किया. इधर, परिजनों ने विशाल के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को रूपसपुर नहर रोड पर शव रख कर आगजनी की और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को हटाया. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
शव रख कर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन
बदमाशों ने मंगलवार को कोथवां निवासी विशाल कुमार को अगवा किया था. शुक्रवार की सुबह परिजनों ने शव का पहचान विशाल के रूप में की. जिसके बाद हत्या के विरोध में शुक्रवार को रूपसपुर नहर रोड पर शव रख कर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम से यातायात बाधित रहा. परिजनों का कहना है कि विशाल को अगवा कर उसके साथ मारपीट की गई थी. जिससे उसकी मौत हुई है. इसके बाद बदमाशों ने उसके शव को रूपसपुर नहर में फेंक दिया और फरार हो गए.
चार दिन से लापता विशाल कुमार का शव रूपसपुर नहर से बरामद हुआ
परिजनों ने स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों पर अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था. अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार के मुताबिक चार दिन से लापता विशाल कुमार का शव रूपसपुर नहर से बरामद हुआ. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहीं परिजनों ने इसकी पहचान की. खगौल थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दल्लुचक चरघरवा के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा कोथवां गांव निवासी विशाल कुमार के साथ मारपीट कर अपहरण करने का स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने रूपसपुर नहर रोड के मुख्य सड़क पर अगजनी कर सड़क जाम कर दिया. शव को बीच सड़क पर रखकर आक्रोशितों ने खूब बवाल मचाया. गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को हटाया.