Parliament Monsoon Session: सदन में भारी हंगामे और विपक्ष के विरोध के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है. विपक्ष ने सदन में वेल में उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे हंगामा बना रहा. जिसके कारण सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी को ने दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.
कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
वहीं, रोज की तरह आज भी लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. विपक्ष के लागातर विरोध के बीच 20 मिनट तक प्रश्नकाल चला. लेकिन शोरगुल इतना बढ़ गया कि स्पीकर ओम बिरला को कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा. वहीं, 12 बजे के बाद भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.
कुछ आवश्यक कार्य निपटाए गए
लगातार विरोध के बाद भी सदन में कुछ आवश्यक कार्य निपटाए गए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स विधेयक 2025 को औपचारिक रूप से वापस ले लिया. जिसे वॉयस वोट के जरिए मंजूरी दी गई.
तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा
दोपहर 12 बजे के बाद सदन की अध्यक्षता कर रहे कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने विपक्ष दलों से वेल खाली करने की अपील की. साथ ही आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा. लेकिन उनके बार-बार अनुरोधों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दी गई.
किरेन रिजिजू ने व्यक्त की निराश
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने (Parliament Monsoon Session) निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी सदस्यों के पास जनहित के मुद्दे उठाने का अवसर होता है, लेकिन बहुत दुख की बात है कि निजी विधेयकों पर चर्चा के समय को भी विपक्ष ने बर्बाद किया है. रिजिजू ने फिर दोहराया कि सरकार नियम के तहत चर्चा के लिए तैयार है. इसके बावजूद, विपक्ष की नारेबाजी जारी रही. विपक्ष नेता वेल में बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे. जिसके बाद सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. लगातार नारेबाजी के बाद कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया. अब संसद की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी.