Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने जताया दुख

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dharmendra Death: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अभिनेता के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही करण जौहर से लेकर काजोल के अलावा कई सेलेब्स ने धर्मेंद्र के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अभिनेता धर्मेंद के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, ‘मशहूर एक्टर और पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक, उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दीं. भारतीय सिनेमा की एक बड़ी हस्ती के तौर पर, वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की नई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’

पीएम मोदी ने धर्मेंद को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अभिनेता धर्मेंद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनालिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे, जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं.’ यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी और कांग्रेस प्रेजिडेंट मल्लिकाअर्जुन खरगे ने भी धर्मेंद्र के निधन पर शोक जाहिर किया है.

 

More Articles Like This

Exit mobile version