‘The Bengal Files’ को रोकने से ममता बनर्जी को कुछ भी हासिल नहीं होगा-दिलीप घोष

Kolkata: पश्चिम बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ नहीं दिखाए जाने पर भाजपा नेता दिलीप घोष काफी नाराज हैं. उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ममता बनर्जी को कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, क्योंकि उन्हें बंगाल की जनता पसंद नहीं करती है.

ममता बनर्जी एक कायर मुख्यमंत्री

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी एक कायर मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें इस बात का डर है कि कोई भी उनके काले कारनामों के बारे में नहीं जान पाए, इसलिए तो उन्होंने पश्चिम बंगाल में द बंगाल फाइल्स’को रिलीज नहीं होने दी. उन्होंने कहा कि इससे कुछ भी होने वाला नहीं है. पश्चिम बंगाल की जनता किसी न किसी तरह फिल्म को देख ही लेगी.

पश्चिम बंगाल में सभी सिनेमा हॉल के संचालकों को धमकाया गया

दिलीप घोष ने कहा कि कि पश्चिम बंगाल में सभी सिनेमा हॉल के संचालकों को धमकाया गया है. उनसे कहा गया है कि वे किसी भी कीमत पर ‘द बंगाल फाइल्स’ को नहीं दिखाएंगे. इससे सिनेमा हॉल के संचालकों में डर का माहौल है. यही वजह है कि वे इसे दिखाने से डर रहे हैं. दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी घबरा चुकी हैं. वह सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वे ज्यादा दिनों तक इसे छुपाकर नहीं रख पाएंगी.

क्या वे ‘द बंगाल फाइल्स’ को रोक कर रख पाएंगी?

ममता बनर्जी अपनी खुद की पार्टी को नियंत्रित नहीं रख पाई, तो ऐसी स्थिति में क्या वे ‘द बंगाल फाइल्स’ को रोक कर रख पाएंगी. विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द बंगाल फाइल्स’ 2025 की हिंदी राजनीतिक ड्रामा फिल्म है, जो उनकी ‘फाइल्स ट्रायोलॉजी’ की अंतिम कड़ी है. यह 1946 के ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स और नोआखाली दंगों पर केंद्रित है, जिन्हें हिंदू नरसंहार के रूप में दर्शाया गया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और सास्वत चटर्जी जैसे कलाकार हैं. 204 मिनट की यह फिल्म इतिहास के दबाए गए अध्यायों को उजागर करती है.

इसे भी पढ़ें. आखिरकार! कनाडा सरकार ने माना..’खालिस्तानी संगठनों को देश से मिल रही है फंडिंग’

Latest News

CJI B R Gavai का नेपाल में गर्मजोशी से स्वागत, भगवान बुद्ध की पवित्र जन्मस्थली लुम्बिनी के किए दर्शन

CJI BR Gavai Nepal Visit: भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी. आर. गवई नेपाल के दौरे पर हैं. जस्टिस बी....

More Articles Like This

Exit mobile version