आपकी हेल्थ का आईना है जीभ, बदलता रंग आपके स्वास्थ्य के बारे में देती है ये संकेत

Tongue Color : आपके शरीर का जीभ एक ऐसा अंग है जो खाने का स्‍वाद बताने के साथ आपके स्वास्थ्य का आईना भी होती है. जी हां, हम आपको बता दें कि जीभ के बदलते हुए रंग आपको शरीर में पल रही बीमारियों के बताने का काम करती है, वैसे तो अक्सर लोग नजरअंदाज करते हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि सामान्य रूप से जीभ गुलाबी रंग की होती है. इस दौरान अगर आपकी जीभ का रंग बदलता हुआ दिखाई दे रहा है या काला, पीला या नीला हो रहा है, तो यह आपकी हेल्थ कंडीशन के बारे में बहुत कुछ बताती है. आइए जानते है जीभ का कौन सा रंग किस बीमारी का संकेत हो सकता है.

पीली जीभ

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यदि आपकी जीभ पीली हो रही है, तो यह एनीमिया, पीलिया, पानी की कमी से होने वाले डिहाईड्रेशन और खराब ओरल हेल्थ के कारण हो सकती है. इसके साथ ही अगर आपके लीवर में भी कोई कमी होती है तो उस समय में भी आपकी जीभ पीली होने लगती है.

काली जीभ

ऐसे में कुछ लोगों की जीभ काली भी देखी जाती है. यह तब ऐसा होता है, जब मुंह की सफाई अच्छे से नहीं की जाती. इतना ही नही बल्कि जो लोग धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करते हैं, उनकी जीभ भी काली हो जाती है इसके साथ ही यह एंटीबायोटिक्स के सेवन और डायबिटीज की समस्या का भी संकेत देती है.

लाल जीभ

जानकारी देते हुए बता दें कि अगर आपकी जीभ गुलाबी से लाल होती जा रही है, तो ये स्कैलेट फीवर और कावासाकी रोग का संकेत हो सकता है. इस बीमारी में जीभ स्ट्राबेरी की तरह लाल और उभरी हुई दिखने लगती है. ऐसे में जिन लोगों को विटामिन बी की कमी की समस्या होती है, उनकी जीभ भी लाल पड़ने लगती है.

नीली जीभ

बता दें कि अक्‍सर ब्‍लड में ऑक्‍सीजन के कमी कारण जीभ नीली होती है. क्‍योंकि जब बॉडी में ऑक्सीजन का सर्कुलेशन ठीक से नही हो पाता, तो जीभ नीली पड़ जाती है. इसके साथ ही इससे दिल और फेफड़े की समस्या का भी संकेत मिलता है.

सफेद जीभ

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस बीमारी में हमेशा लगभग हर दूसरा व्यक्ति परिचित होगा. सफेद जीभ यानी जीभ पर जमी सफेद परत मुंह में बैक्टीरिया और फंगस जमा होने से हो बनती है. इस दौरान कमजोर इम्यून सिस्टम इस समस्या को बढ़ा सकता है.

इसे भी पढ़ें :- शबाना महमूद यूके में बनी गृहमंत्री, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भी रखती है कनेक्शन

Latest News

CJI B R Gavai का नेपाल में गर्मजोशी से स्वागत, भगवान बुद्ध की पवित्र जन्मस्थली लुम्बिनी के किए दर्शन

CJI BR Gavai Nepal Visit: भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी. आर. गवई नेपाल के दौरे पर हैं. जस्टिस बी....

More Articles Like This

Exit mobile version