मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, ड्रग रैकेट चलाने वाले यासीन अहमद के घर पर चलेगा बुल्डोजर

Must Read

Drug Racketeer : मध्य प्रदेश की सरकार मोहन यादव ने एमडी ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली परिवार के रिश्तेदारों के 50 करोड़ से ज्यादा के अवैध साम्राज्य पर बुल्डोजर एक्शन लेने जा रही है. बता दें कि आरोपियों पर ड्रग तस्करी, महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई कर अड़ीबाजी (धमकी) के साथ आरोपियों के परिवार वालों पर सरकारी जमीन पर मदरसा फार्म हाउस, वेयर हाउस बनाने का भी आरोप है. हाी के बीते कुद दिनों में मध्‍य प्रदेश पुलिस ने चाचा और भतीजे का जुलूस भी निकाला था.

मोहन यादव सरकार की शुरू होगी कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि कुछ ही देर बाद मोहन यादव सरकार का बुल्डोजर एक्शन शुरू होगा. इसके साथ ही राज्य सरकार 50 करोड़ की जमीन खाली कराने की कार्रवाई शुरू करेगी. बता दें कि इस कार्रवाई में एसपी, एसडीएम सहित सैंकड़ों पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहेंगे. जानकारी देते हुए एमपी पुलिस ने बताया कि कुछ ही देर में जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

आरोपियों के बारे में जानकारी

  1. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  2. शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फीट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  3. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  4. शारिक अहमद उर्फ मछली ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता
  5. इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
  6. अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता

यासीन का पूरा मामला

बीते कुछ दिनों में भोपाल में पुलिस ने हाई-प्रोफाइल ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा किया था. वहीं से पता चला कि यासीन अहमद नाम का एक व्यक्ति पूरा ड्रग रैकेट चला रहा था. एक वीडियो जारी करते हुए यासीन खुद को जॉकी बताता था, लेकिन उसका असली धंधा नशे का था. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वह दो अगस्त को भोपाल में बड़ी पार्टी करने वाला था. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने पूरे मामले का भंड़ाफोड़ कर दिया.

नशीली पदोर्थों को करता था सप्‍लाई

बता दें कि हाई प्रोफाइल पार्टियों में यासीन लड़कियों को मुफ्त में नशे कराता था. लेकिन जब लड़कियों को इसकी लत लग जाती थी, तब उनसे मोटी रकम वसूलता था. इसके साथ ही अपने 2 अगस्‍त की पार्टी का पोस्‍टर यासीन ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. इस दौरान यासीन का नेटवर्क भोपाल के क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स में फैल चुका था. जांच के बाद पता चला वह महंगी वीआईपी पार्टियों में एमडी ड्रग्स और चरस सप्लाई करता था.

 इसे भी पढ़ें :- कक्षा तक नहीं पहुंचा फिर भी बड़ी उपलब्धि…, लॉन्च के 14 सेकेंड बाद ही क्रैश हुआ ऑस्ट्रेलियाई रॉकेट

Latest News

15 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This