दिल्ली के स्कूलों में कक्षा निर्माण घोटाले को लेकर ईडी का एक्शन, 37 ठिकानों पर छापेमारी

Must Read

Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दिल्ली कक्षा निर्माण घोटाले को लेकर आज 37 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी के एक्शन से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक ED दिल्ली के स्कूलों में कक्षा निर्माण ‘घोटाले’ में कथित रूप से शामिल ठेकेदारों और निजी संस्थाओं के परिसरों पर तलाशी ले रहा है। दिल्ली सरकार के तत्कालीन मंत्रियों और अन्य निजी व्यक्तियों के खिलाफ एसीबी, दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से संबंधित है। बता दें कि, इस मामले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल है। अब ईडी की टीम दिल्ली के कई इलाकों में छानबीन करने पहुंची है।

स्कूलों में कक्षा निर्माण घोटाले का मामला

दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में निर्माण कार्यों में अनियमितताओं के मामले में GNCTD ने तत्कालीन मंत्री और कई निजी फर्मों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। यह मामला दिल्ली पुलिस और ACB ने दर्ज किया था। अब इस मामले में ED ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी ठेकेदारों और निजी संस्थाओं के कम से कम 37 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुछ नेताओं के परिसरों में भी तलाशी ली जा रही है या नहीं।

इन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

ईडी ने 30 अप्रैल को दर्ज अपनी प्राथमिकी (FIR) में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताएं दर्ज की गईं।

इसे भी पढ़ें:-इजरायल के पास सिर्फ इतने दिनों के लिए बची हैं एयर डिफेंस मिसाइलें, अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में दावा

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This