12 राज्यों-केंद्रप्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची का SIR जारी, 95% से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचे गणना प्रपत्र

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Election commission: देश के 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया तेज हो गई है. 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत सभी 12 राज्यों में गणना प्रपत्र वितरण का लगभग पूरा हो चुका है.

इन राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सक्रियता से मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र वितरित कर रहे हैं.  इसके साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ के लिए प्री-फील्ड मुद्रित गणना प्रपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं.  हालांकि, वोटर्स चाहें तो ऑनलाइन जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं.  वहीं, 12 राज्यों में गणना प्रपत्र वितरण का काम 95.44 प्रतिशत पूरा हो चुका है.  इस दौरान कुल 50,97,43,173 में से 48,67,37,064 वोटर्स को गणना प्रपत्र दे दिए गए हैं.

किन राज्‍यों में बाटें गए कितने गणना पत्र

अंडमान और निकोबार में गणना प्रपत्र वितरण का कार्य 99.63 प्रतिशत पूरा किया गया.  इस दौरान कुल 3,10,404 में से 3,09,263 मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे गए.

छत्तीसगढ़ में गणना प्रपत्र का काम 93.84 प्रतिशत पूरा हो चुका है.  यहां कुल 2,12,30,737 में से 1,00,21,905 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं.

गोवा में गणना प्रपत्र का काम 100 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है.  यहां कुल 11,85,034 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं.

गुजरात की बात करें तो यहां गणना प्रपत्र वितरण कार्य 98.58 प्रतिशत पूरा हो चुका है.  यहां कुल 5,08,43,436 में से 5,01,23,796 मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे जा चुके हैं.

केरल में यह प्रतिशत 87.54 रहा.  यहां कुल 2,78,50,854 में से 2,43,80,136 मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा चुके हैं.

लक्ष्यद्वीप में एसआईआर के तहत गणना प्रपत्र वितरण का काम 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है.  यहां कुल 57,812 मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए गए हैं.

मध्य प्रदेश में गणना प्रपत्र वितरण का काम 98.38 प्रतिशत पूरा हो चुका है.  यहां कुल 57,406,140 में से 56,478,488 मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे गए.

पुडुचेरी में यह काम 93.88 प्रतिशत पूरा हो चुका है.  यहां कुल 1,021,578 में से 959,052 मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा चुके हैं.

राजस्थान की बात करें तो यहां गणना प्रपत्र वितरण का कार्य 97.32 प्रतिशत पूरा हो चुका है.  यहां कुल 5,46,56,215 में से 5,34,11,991 मतदाताओं को गणना प्रपत्र मिले हैं.

तमिलनाडु में यह कार्य 92.04 प्रतिशत पूरा हुआ है.  राज्य में कुल 6,41,14,582 में से 5,90,13,184 मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे गए हैं.

उत्तर प्रदेश में गणना प्रपत्र वितरण का कार्य 94.37 प्रतिशत पूरा हो चुका है.  यहां कुल 15,44,30,092 में से 14,57,32,454 वोटर्स को गणना प्रपत्र दिए गए हैं.

पश्चिम बंगाल में भी गणना प्रपत्र वितरण का कार्य 98.08 प्रतिशत पूरा हो गया है.  यहां कुल 7,66,36,288 में से 7,51,63,970 वोटर्स को गणना प्रपत्र मिले हैं.

इसे भी पढें:-आयरलैंड में भारतीयों पर नस्लवादी हमले के बाद पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने एक युवक और एक किशोर को पकड़ा

Latest News

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, खदान धंसने से दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Sonbhadra Stone Mine Collapse: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पहाड़ी धंसने के कारण हुए हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन...

More Articles Like This