UP Electricity Crisis: उत्तर प्रदेश में बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (A.K. Sharma) अधिकारियों को लगातार लताड़ लगा रहे हैं. ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने एक उपभोक्ता की बिजली विभाग के इंजीनियर के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद बस्ती के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी देर रात अपने सोशल मीडिया पर दी. निलंबित अधिकारी की पहचान बस्ती एसई प्रशांत सिंह (Prashant Singh) के रूप में हुई है.
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है।
यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा… pic.twitter.com/xQ5I0XaPQB
— A K Sharma (@aksharmaBharat) July 26, 2025