पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने दिल्लीवासियों से की अपील, कहा- “आज की रात बहुत महत्वपूर्ण है…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने दिल्लीवासियों से जिम्मेदारी से दिवाली मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा, “आज की रात बहुत महत्वपूर्ण है.” बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उन्होंने सभी से पटाखे फोड़ने से बचने का आग्रह किया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ गया है और इस बात पर जोर दिया, रात में पटाखे जलाने की घटनाओं पर ध्यान दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने पहले ही पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर व्यापक प्रतिबंध लगा दिया था.
पर्यावरण मंत्री ने गुरुवार को एएनआई से कहा, “कुछ जगहों पर AQI बढ़ा है, लेकिन आज की रात बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम सब एक साथ मिलकर एक बात का ध्यान रखें कि हमें दीपावली दीयों के साथ मनानी है और मिठाइयाँ बाँटनी हैं, न कि पटाखे जलाकर अपने घरों में बच्चों और बड़ों के लिए समस्याएँ पैदा करनी हैं. उन्होंने कहा, अगर पूरी दिल्ली अपने बच्चों और बड़ों की ज़िंदगी का ख्याल रखे, तो मुझे लगता है कि हम दिल्ली को हर साल दिवाली के बाद होने वाले धुएं से बचा सकते हैं. ऐसी घटनाएँ (पटाखे फोड़ने की) सामने आ रही हैं और पुलिस ज़मीन पर उन पर काम कर रही है. रात में होने वाली ऐसी घटनाओं को भी रोका जाएगा… मेरा मानना ​​है कि पुलिस प्रवर्तन से ज़्यादा ज़रूरी यह है कि हम सभी मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाएँ.”
धूमधाम से मनाएं दीपावाली, दीये जलाएं और मिठाइयां बांटे
गोपाल राय ने बताया, “हमारी कोशिश यह है कि प्रदूषण फैलाने वाले सभी स्रोतों को कम से कम किया जा सके. इस संदर्भ में, पटाखे जलाने को नियंत्रित करने के लिए हम एक अभियान चला रहे हैं. दिल्ली के नागरिकों से हमारी अपील है कि वे दीपावाली को धूमधाम से मनाएं, ढेर सारे दीये जलाएं और मिठाइयां बांटे, लेकिन पटाखों से बचें.” उन्होंने आगे कहा, “पटाखे हमारे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर असर डालते हैं. हमने इसको लेकर बीते दिनों पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने हमें बताया कि इसके लिए 300 टीमों का गठन किया गया है. मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि वे अधिक से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करें. इस तरह से हम सभी मिलकर जागरूकता बढ़ा सकते हैं. मुझे विश्वास है कि इस सामूहिक प्रयास का सकारात्मक असर पड़ेगा और दिवाली की रात और उसके अगले दिन जो धुएं और प्रदूषण फैलता है, उसे हम कम कर सकेंगे.”

इसे भी पढें:-‘नॉर्थ कोरिया के सैनिकों की डेड बॉडी बैग में भर के भेजेंगे वापस’, किम जोंग के रूस की मदद करने पर भड़का अमेरिका

Latest News

अप्रैल में GIFT Nifty ने 100.93 बिलियन डॉलर का सर्वकालिक उच्चतम मासिक कारोबार किया दर्ज

गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) ने इस साल अप्रैल महीने में 100.93 बिलियन डॉलर का सर्वकालिक उच्चतम मासिक कारोबार हासिल...

More Articles Like This

Exit mobile version