Faridabad News: देश में आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा डॉक्टर गिरफ्तार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Faridabad News: जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फरीदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज से दो AK-47 और 350kg विस्फोटक बरामद किया है. ये बरामदगी एक डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद हुई है.

संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार (Faridabad News) 

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में फरीदाबाद से एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मुजम्मिल है और पेशे से डॉक्टर बताया गया है. मुजम्मिल फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में साढ़े तीन साल से रह रहा था और यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही उसका ठिकाना था. पुलिस ने 360 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से गहरे संबंध Faridabad News

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुजम्मिल के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से गहरे संबंध हैं. पुलिस के पास इस बात के पक्के सबूत हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फरीदाबाद से एक स्विफ्ट कार बरामद की है. ये कार अल फलाह यूनिवर्सिटी की ही एक लेडी डॉक्टर की बताई जा रही है, जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. कार की तलाशी के दौरान पुलिस को एक क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 कारतूस मिले. इसके अलावा पुलिस को एक पिस्टल, 8 कारतूस, पिस्टल की दो मैगजीन और दो खाली खोखे मिले हैं.

360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद

मुजम्मिल की निशानदेही पर पुलिस ने 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट भी बरामद किया है, जो विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है. ये अमोनियम नाइट्रेट फरीदाबाद के धौज इलाके में एक किराए के कमरे से मिला. पुलिस के मुताबिक, मुजम्मिल ने करीब 15 दिन पहले ही ये अमोनियम नाइट्रेट मंगवाया था. इसे उसने 8 बड़े और 4 छोटे सूटकेस में छुपा रखा था ताकि किसी को शक न हो. पुलिस को उसी कमरे से 20 टाइमर और 20 बैटरी भी मिली हैं, जो बम बनाने में इस्तेमाल होती हैं. इससे साफ लग रहा है कि मुजम्मिल कुछ बड़ा करने की तैयारी में था. सूत्रों की मानें तो यह बरामदगी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई हालिया गिरफ्तारी से जुड़ी हुई है, जहां कुछ दिन पहले एक कश्मीरी डॉक्टर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में पकड़ा गया था. दोनों की गतिविधियां आपस में जुड़ी हैं और यह कोई बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान समेत कई देशों में तबाही मचाना चाहता है पाकिस्तान, ताजिकिस्तान के इंटेलिजेंस चीफ का बड़ा खुलासा

More Articles Like This

Exit mobile version