UP News: पूर्व IAS नवनीत सहगल बने प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन, तीन वर्ष का होगा कार्यकाल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रसार भारती बोर्ड से बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि नवनीत सहगल प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन बनाए गए. भारत सरकार ने सहगल को प्रसार भारती के मुखिया के रूप में तीन वर्षों की तैनाती दी है. बता दें कि नवनीत सहगल यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी है और पिछले वर्ष वो रिटायर हुए थे.

बसपा, सपा और भाजपा सरकार में अहम भूमिका में रहे नवनीत सहगल पिछले साल 35 वर्ष की लंबी सेवा के बाद रिटायर हुए थे. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे. तब पंचम तल पर वे सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माने जाते थे. हालांकि, वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने पर उन्हें हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया. लेकिन, कुछ समय बाद दोबारा उन्हें तैनाती दे दी गई.

ये भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: अधिसूचना जारी होते ही चलेगा आचार संहिता का डंडा

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डाक-बंगले में सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले- जल्द होगा आइएसबीटी का शिलान्यास

Ballia: जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को डाक-बंगले में जनसमस्याओं को सुना...

More Articles Like This

Exit mobile version