Ghazipur: मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय ने दक्षिणी द्वार का पूजन के बीच शिलान्यास किया. इसके बाद श्री राय ने मां सरस्वती के चित्र और कालेज के संस्थापक चौधरी हरिनारायण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया. इसके बाद लोगों ने सीएमडी का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद श्री राय के सहपाठियों ने विशेष माला से उनका स्वागत किया. इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ ने श्री उपेंद्र राय जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
