World Environment Day पर भारत को दो नए रामसर साइट्स का तोहफा, Rajasthan में पर्यावरण संरक्षण की बड़ी जीत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी की पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस खबर की जानकारी साझा करते हुए राजस्थान के लोगों को इस सफलता के लिए बधाई दी.

पीएम मोदी ने किया स्वागत

पीएम मोदी ने भी इस खबर का स्वागत किया और इसे भारत की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो जन भागीदारी से सशक्त होकर तेजी से आगे बढ़ रहा है. तालाब ऐसे स्थल होते हैं जहां जल साल भर या मौसमी रूप से जमीन को ढकता है. ये पारिस्थितिक तंत्र जैव विविधता बनाए रखने, बाढ़ नियंत्रण, और प्रदूषण निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. तालाबों में पक्षियों, मछलियों और उभयचरों सहित अनेक जीवों का आवास होता है.
रामसर साइट एक अंतरराष्ट्रीय महत्व के तालाब को कहा जाता है, जिसे 1971 में ईरानी शहर रामसर में आयोजित समझौते के तहत मान्यता दी जाती है. इसका उद्देश्य तालाबों के संरक्षण और सतत उपयोग को सुनिश्चित करना है ताकि उनकी पारिस्थितिक स्थिरता बनी रहे और आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके लाभ संरक्षित हों.
Latest News

27 अक्टूबर को ‘भारत समुद्री सप्ताह 2025’ का उद्घाटन करेंगे Amit Shah, नीली अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 27 अक्टूबर (सोमवार) को सुबह 10:30 बजे मुंबई के नेस्को प्रदर्शनी केंद्र...

More Articles Like This

Exit mobile version