Goa Club Fire: गोवा क्लब हादसे में दिल्ली के एक परिवार के चार लोगों की मौत, सांसद मनोज तिवारी और विधायक कपिल मिश्रा ने दी सांत्वना

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Goa Club fire: हाल ही में गोवा के एक क्लब में लगी भीषण आग ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं. इस दर्दनाक हादसे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई. मृतक परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का निवासी था और छुट्टियां मनाने के लिए गोवा गया हुआ था.

त्रयोदशाह पर नेताओं की मौजूदगी

बुधवार को परिवार की त्रयोदशी के अवसर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और विधायक कपिल मिश्रा वहां पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस कठिन समय में सांत्वना दी. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा, यह दुख शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.

दिल्ली सरकार करेगी हर संभव मदद

मनोज तिवारी ने भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद दर्दनाक होती हैं और परिवार को संभालना सबसे बड़ी चुनौती होती है.

गोवा के क्लब में हुए हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई. इस दर्दनाक घटना से न केवल उनके परिजन, बल्कि पूरा इलाका शोक में डूब गया है. नेताओं ने परिवार को आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में सरकार और समाज उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे.

Latest News

डॉलर के मुकाबले मजबूत वापसी कर सकता है रुपया: SBI रिपोर्ट

एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रुपया मजबूत...

More Articles Like This