पाकिस्तान में मंदिर तोड़कर जमीन पर कब्जा, विरोध में हिंसक प्रदर्शन, हिंदू महिलाओं के साथ की गई मारपीट

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान में एक बार फिर हिन्दुओं के धार्मिक स्थानों को निशाना बनाया गया है. सिंध प्रांत के हैदराबाद जिले के होसरी कस्बे में एक पुराने हिन्दू मंदिर को तोड़कर उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया. इसके विरोध में हिन्दू समुदाय में भारी रोष फैल गया. स्थानीय हिन्दू संगठनों का आरोप है कि मंदिर तोड़ने वाला जमींदार प्रभावशाली है. इसके कारण पुलिस उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.

आरोपी जमींदार को पुलिस और राजनीतिक संरक्षण

उधर, पाकिस्तान हिन्दू कौंसिल ने आरोप लगाया है कि आरोपी जमींदार को पुलिस और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. जानकारी के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे. प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद-बदीन हाईवे को कई घंटों तक जाम कर दिया, जिससे मुख्य सड़क पर यातायात बाधित रहा. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने मंदिर को बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें और कुछ महिलाओं को जान से मारने की धमकियां दी गईं.

हिंदू महिलाओं के साथ मारपीट

हिंदू समुदाय का यह भी आरोप है कि जब स्थानीय लोगों ने मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया तो हिंदू महिलाओं के साथ मारपीट की गई और उन्हें डंडों से पीटा गया. इस घटना से इलाके के हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश है. लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. पाकिस्तान हिन्दू कौंसिल ने आरोप लगाया कि आरोपी जमींदार को पुलिस और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वह हिन्दू समुदाय के लोगों को खुलकर धमकियां दे रहा है.

धार्मिक स्थलों की सुनिश्चित की जाए सुरक्षा

कौंसिल ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. साथ ही आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. स्थानीय हिन्दू समुदाय का गुस्सा इस घटना के बाद और बढ़ गया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मंदिर की सुरक्षा और धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. यह घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय की सुरक्षा और धार्मिक स्थलों पर लगातार बढ़ते दबाव को लेकर चिंता को और बढ़ा देती है.

इसे भी पढ़ें. Goa Club Fire: गोवा क्लब हादसे में दिल्ली के एक परिवार के चार लोगों की मौत, सांसद मनोज तिवारी और विधायक कपिल मिश्रा ने…

Latest News

डॉलर के मुकाबले मजबूत वापसी कर सकता है रुपया: SBI रिपोर्ट

एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रुपया मजबूत...

More Articles Like This